Welcome to ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़   इस खबर को सुनने के लिए यह बटन दबाए Welcome to ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
महिला योग शक्ति दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गयामहिला योग शक्ति दिवस

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़

दिनांक 25 दिसंबर 2024

हरिद्वार। को भारतीय योग संस्थान इकाई हरिद्वार द्वारा महिला योग शक्ति दिवस का आयोजन अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सेक्टर-2, बी.एच.ई.एल., रानीपुर हरिद्वार में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य आदरणीय श्री लोकेन्द्र कुमार के सहयोग से किया गया, जिसमें विभिन्न जिलों और केंद्रों के साधकों ने संगठित होकर सहभागिता निभाई।

भारतीय योग संस्थान के संस्थापक, आदरणीय स्वर्गीय श्री प्रकाश लाल जी, महिलाओं को सदैव मातृशक्ति कहकर संबोधित करते थे। उनके द्वारा 25 दिसंबर को महिला योग शक्ति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत गहरे-लंबे श्वास और ओम् ध्वनि के उच्चारण से हुई। दीप प्रज्ज्वलन का कार्य मुख्य अतिथि हरिद्वार जिले की जनपद आपदा प्रबंधन अधिकारी श्रीमती मीरा रावत, भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय अधिकारी श्री सुखदेव राज सिडाना, श्री जयप्रकाश सींगले, महिला जिला प्रधान श्रीमती सुधा जैन, जिला मंत्री श्रीमती तन्नु त्यागी, श्रीमती प्रवीण अरोड़ा, सुश्री सुशीला घिडिल्याल, जिला प्रधान श्री विजयपाल, श्री हरीश तनेजा और श्री सुरेश भट्ट ने किया।

सांस्कृतिक और योगिक प्रस्तुतियां

सरस्वती वंदना की प्रस्तुति श्रीमती शशि चौहान, कल्पना, अनीता रावत और नमिता नौडियाल द्वारा दी गई। इसके बाद शारीरिक साधना, योगाभ्यास, मानसिक प्राणायाम और चित्त साधना का आयोजन किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रुद्राष्टक स्रोत का पाठ श्रीमती निशा राजपूत ने किया। योग गीत की प्रस्तुति श्रीमती बीना सोलंकी द्वारा दी गई, जबकि चक्र साधना पर प्रस्तुति हिमगिरि मंदिर विष्णु गार्डन की साधिकाओं द्वारा दी गई।

इस विशेष आयोजन में 36 केंद्रों के कुल 198 साधक और साधिकाओं ने भाग लिया। नारी की महिमा पर प्रेरक विचार श्रीमती रेखा वर्मा और सुनीता वर्मा ने प्रस्तुत किए, जबकि “मैं आज नारी हूं” विषय पर श्रीमती मंजू झा ने भावपूर्ण वार्ता दी। नारी शक्ति पर सुंदर विचार श्रीमती लता जोशी ने व्यक्त किए। राम भजन पर नृत्य की प्रस्तुति श्रीमती प्रभा शर्मा, सरिता शर्मा और उनके साथियों ने दी।

विशेष संबोधन और समापन

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री लोकेन्द्र कुमार और मुख्य अतिथि श्रीमती मीरा रावत ने सभी साधकों और साधिकाओं को अपनी मधुर वाणी से प्रेरित किया। श्री सुखदेव राज सिडाना और श्रीमती सुधा जैन ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए महिला योग शक्ति दिवस की सफलता के लिए सभी को बधाई दी।

मंच संचालन का कार्य सुश्री सुशीला घिडिल्याल ने अत्यंत कुशलता से किया। कार्यक्रम का समापन प्रार्थना और शांति पाठ के साथ हुआ।

यह आयोजन महिलाओं के सामर्थ्य, योग के महत्व और उनकी शक्ति को समर्पित एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ।

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस खबर को सुनने के लिए यह बटन दबाए