निकाय चुनाव प्रभारी ने टटोली कार्यकर्ताओं और दावेदारों की नब्जनिकाय चुनाव
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़

लक्सर ,रिपोर्टर :फ़रमान खान

लक्सर कांग्रेस निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए जीतने वाले को ही टिकट देगी। इस बार कांग्रेस के लिए अच्छी संभावना है। जिस तरह कार्यकर्ताओं में उत्साह है और दावेदारी पेश हुई है इससे साफ है कि कांग्रेस की जीत आसान होने वाली है।

यह बात कही निकाय चुनाव प्रभारी शूरवीर सजवाण ने। बुधवार को निकाय चुनाव प्रभारी ने लक्सर पहुंचकर अध्यक्ष पद के दावेदारों और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली। दावेदारों के साथ अलग-अलग मुलाकात कर उनसे निकाय चुनाव को लेकर रायशुमारी की।

इसके बाद पत्रकार वार्ता कर कहा कि नगर पालिका का वर्ष 2014 से बाद का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा है। विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ बजट खपाने का काम हुआ है। प्रदेश में भी भाजपा के शासन में भी महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार हावी है। भाजपा सरकार सिर्फ लव जिहाद, लैंड जिहाद, थूक जिहाद जैसे मुद्दों पर राजनीति कर रही है और विकास से कोई सरोकार नहीं है।

Oplus_16908288

हर कार्यकर्ता से रायशुमारी के बाद प्रत्याशी का चयन होगा। प्रत्याशी के चयन में आरक्षण की स्थिति निर्णायक होगी। साफ है कि जीतने वाले को ही कांग्रेस टिकट देगी।

जनता के आशीर्वाद से इस बार कांग्रेस की आसान जीत होगी।

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी पूर्व पालिकाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गी बाबू, पूर्व कांग्रेस पीसीसी सदस्य डॉ उमा दत्त शर्मा संजीव उर्फ नीटू गुफरान अंसारी देवेश राणा कृष्ण चंद मुखिया बालेश्वर सिंह धर्मपाल सिंह चौधरी सतबीर सिंह मोहम्मद शाहिद संजय करनवाल रतेंद्र तिवारी संजय रईस अहमद मंसूरी अशोक खटीक फिरोज सिद्दीकी अरुण चौधरी जसवीर चौधरी जावेद सलमानी बाबर खान सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे।(जांच जारी है।)

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *