सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
हरिद्वार : न्यूज़
HARIDWAR कॉरिडोर परियोजना: सीएम ने व्यापारियों को राहत का आश्वासन दिया नगर विधायक मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर हरिद्वार में प्रस्तावित कॉरिडोर परियोजना को लेकर व्यापारियों की चिंताओं से अवगत कराया। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि व्यापारियों की सहमति के बिना इस योजना पर कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भरोसा दिलाया कि कॉरिडोर योजना के चलते हरिद्वार में किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार व्यापारियों और जनता के हितों को सर्वोपरि मानते हुए ही किसी योजना को लागू करेगी।
नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि
मुख्यमंत्री का यह आश्वासन व्यापारियों और हरिद्वार की जनता के लिए राहत भरा है। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है।
गौरतलब है कि हरिद्वार में प्रस्तावित कॉरिडोर परियोजना को लेकर व्यापारियों और स्थानीय लोगों में असंतोष था। इस मुद्दे पर सरकार द्वारा सकारात्मक रुख अपनाए जाने से व्यापारियों में संतोष की भावना देखी जा रही है।
हरिद्वार में यह कॉरिडोर परियोजना
पर्यटन और विकास के उद्देश्य से बनाई जा रही है, लेकिन इसे लागू करने के दौरान स्थानीय व्यापारियों और आम जनता के हितों का संरक्षण सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता बनी हुई है।