सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
हरिद्वार: रुड़की
गांवों में बहुउद्देश्यीय शिविर प्रशासन 2024 ,विकास खंड कार्यालय रुड़की में सुशासन सप्ताह के तहत “प्रशासन गांव की ओर 2024” अभियान के अंतर्गत बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी प्रदान की और लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा।
मुख्य अतिथि और उद्घाटन
कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की एवं ब्लॉक प्रमुख सुश्री लुबना राव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और लोगों को संबोधित किया।

शिविर में ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग सहित अन्य विभागों ने अपनी योजनाओं की जानकारी दी।
विभागीय सहभागिता
शिविर में निम्नलिखित विभागों और उनके अधिकारियों ने भाग लिया:स्वास्थ्य विभाग:
मनीषा भटनागरकृषि विभाग: अनिल कुमारउद्यान विभाग: मासूम अलीउरेडा: संदीप कुमारग्रामोत्थान विभाग: प्रिंस चौहानएन
आरएलएम: हेमंत कुमारपशुपालन
विभाग: रेनु वर्माडेयरी
विभाग: डॉ. मुकेश राजपूत
लाभार्थियों को सम्मानित किया गया
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबियां सौंपी गईं। लाभार्थियों में शामिल थे:
मेहरूबा पत्नी मुसर्रलीन
राज्जो पत्नी जमशेदगुलिस्ता पत्नी फरमानसोनी पत्नी गुलफामइकराम पुत्र इनाम (ग्राम मोहम्मदपुर पांडा)
अफसाना पत्नी रहमान (ग्राम पुहाना)
दीपा पत्नी शिवकुमार (ग्राम बेल्डी साल्हापुर
पेंशन और अनुदान आवेदन
सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, और अनुसूचित जाति शादी अनुदान से संबंधित आवेदन पत्रों की औपचारिकताएं पूरी कराई। लाभार्थियों में चमन पुत्र राजाराम, बाबूराम पुत्र हरदेव (ग्राम ब्रह्मपुर शंकरपुरी), सुशील पत्नी स्व. त्रिलोक, सुनहरा पत्नी स्व. कर्मवीर, और वीरपाल पुत्र फग्गल सिंह शामिल रहे।
कार्यक्रम का समापन
अपराह्न 3:00 बजे खंड विकास अधिकारी ने शिविर का समापन किया और सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम संचालन
मंच का संचालन सहायक खंड विकास अधिकारी श्री मनोज कोठारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री बनेश कुमार ने किया।……….

