सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
उधमसिंह नगर : काशीपुर
काशीपुर। कैनेडियन स्पेशलिटी विनाइल कंपनी के स्टॉक से 3168 फ्लैक्सी रोल चोरी करने की घटना का आईटीआई थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए 610 फ्लैक्सी रोल बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गई है।
कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि उपमन्यु अदलखा ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर मढ़ैयादेवी स्थित एक बंद बारातघर में छिपाकर रखे गए फ्लैक्सी रोल बरामद किए। एएसपी अभय सिंह और सीओ दीपक कुमार ने शनिवार को खुलासा करते हुए बताया कि चोरी के आरोप में अमित सक्सेना उर्फ पंकज सक्सेना (सरस्वती विहार, गोविंदनगर, मुरादाबाद), शारिक (मोहल्ला मनीहारान, भोजपुर, मुरादाबाद) और मनवर सिंह (गांव कालीमाटी, गैरसैंण, चमोली) को गिरफ्तार किया गया है।
चोरी की योजना
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह फ्लैक्सी रोल कंपनी के पूर्व कर्मचारी शनि ठाकुर और जलीस ने गार्ड की मदद से चोरी किए थे। चोरी किए गए रोल गाड़ी में लादकर मढ़ैयादेवी के बारातघर में रखा गया था। बाद में शारिक इन रोल्स को कम कीमत पर खरीदकर आगे बेच देता था।
बरामदगी और कार्रवाई
पुलिस टीम ने 610 फ्लैक्सी रोल बरामद किए हैं, जिनकी बाजार कीमत लगभग 45 लाख रुपये है। शेष चोरी किए गए फ्लैक्सी रोल्स की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
पुलिस टीम
इस खुलासे में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी, पैगा चौकी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला, एसआई अनिल उपाध्याय, एएसआई सोमवीर सिंह, कांस्टेबल दिनेश तिवारी, सुरेश चंद्र, राजेश भट्ट और गणेश मेहरा शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।