सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
देहरादून न्यूज़
मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृह विभाग के अंतर्गत 11 लैब असिस्टेंट और प्रांतीय रक्षक दल विभाग के अंतर्गत 34 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों सहित कुल 45 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उनके जीवन की एक नई शुरुआत है। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी चयनित अभ्यर्थी अपने कार्य क्षेत्र में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमित और अनुशासित दिनचर्या से सभी राहें आसान हो जाती हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि इसे पूरा करने के लिए सभी को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में विशेष योगदान देना होगा। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में राज्य में सरकारी सेवाओं में 19,000 से अधिक पदों पर नियुक्तियां प्रदान की जा चुकी हैं। सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद सभी भर्ती परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ समयबद्ध रूप से संपन्न हुई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य अब रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुका है। आगामी 25 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य के समग्र विकास के लिए विशेष योजनाएं और कार्य किए जा रहे हैं। आज़ादी के अमृत काल में उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए सभी प्रदेशवासियों का सहयोग आवश्यक है।
इस अवसर पर
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, विधायक दिलीप रावत, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव शैलेश बगोली, निदेशक खेल एवं युवा कल्याण प्रशांत आर्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।