सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
रिपोर्टर:-फ़रमान खान
लक्सर न्यूज़ : लक्सर में अमित शाह के बयान पर कांग्रेस ने जताया विरोध , केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए बाबा साहब अंबेडकर पर बयान को लेकर विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस ने देशभर में इस बयान के विरोध में प्रदर्शन किया।लक्सर में भी कांग्रेस नगर कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए अमित शाह का पुतला दहन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नगर के कार्यकर्ता बालावाली चौक पर इकट्ठा हुए। यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अमित शाह का पुतला दहन किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथ में भीमराव अंबेडकर की तस्वीर थी।
सभी ने अमित शाह के बयान की निंदा करते हुए कहा कि बाबा साहब ने देश को संविधान दिया है। संविधान के रचयिता के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।दरअसल,मंगलवार को संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा था कि वे (कांग्रेस) जितनी बार अंबेडकर का नाम लेते हैं। उतनी बार भगवान का नाम लेते तो उन्हें स्वर्ग में जब हमें जगह मिलती।जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अपने बयान के लिए देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि
संसद के अंदर अमित शाह ने जिस वक्त बाबा भीमराव अंबेडकर को लेकर यह बयान दिया है। उस वक्त पीएम मोदी भी संसद में मौजूद थे, और वह शांत रहे। कांग्रेस ने अमित शाह के इस्तीफा की मांग की।प्रदर्शनकारियो में डॉ उमादत्त शर्मा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी अदनान नवाज खान फुरकान गुफरान नगरध्यक्ष देवेश राणा लोकेश चौधरी संजीव चौधरी बालेश्वर अवध भड़ाना अशोक खटीक राजीव कुमार राहुल कुमार वाल्मीकि सनत कुमार हिना ख़ातून जावेद सलमानी नवनीत सिंह जुल्फिकार बाबर अनिता बर्मन रेणु झा रेखा झा कांता देवी कोमल सतपाल सैनी सूरज रावत सलीम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।