Welcome to ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़   इस खबर को सुनने के लिए यह बटन दबाए Welcome to ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
कानूनी जागरूकता शिविर: अल्मोड़ा में समुदायों को सशक्त बनाना

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़

अल्मोड़ा न्यूज़ । उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की सचिव शचि शर्मा के कुशल निर्देशन में  आजादी के अमृत महोत्सव के अनुक्रम में “भारत का संविधान ” विषय पर दूरस्थ दुर्गम क्षेत्र स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मनान व राजकीय इंटर कॉलेज दमड़िया में निबंध, स्लोगन, वाद- विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई व जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

साथ ही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सोमेश्वर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविरों की शुरुआत नालसा थीम गीत “एक मुठ्ठी आसमान” चलाकर की गई। शिविरो में उपस्थित विद्यार्थियों को साइबर अपराध,गुड टच,बैड टच, पाक्सो अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम

चाईल्ड हैल्प लाइन नंबर -1098

नालसा,सालसा,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों, अधिकार मित्र की भूमिका, निशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया,असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कानूनी सेवाएं योजना, 2015, साइबर उत्पीड़न, साईबर बुलिंग, मादक पदार्थ निषेध असूचना केन्द्र, हेल्पलाइन नंबर 1933, पीओएसएच अधिनियम, नालसा  हेल्पलाइन नंबर 15100, एलएसएमएस, एलएआईएस,एलजीबीटी आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। शिविरों का समापन भी नालसा थीम गीत “एक मुट्ठी आसमान” चलाकर किया गया| विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, अधिकार मित्र नीमा बिनवाल व नीमा कोहली उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम के पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की सचिव शचि शर्मा द्वारा तहसील सोमेश्वर में स्थित विधिक सहायता केंद्र का निरीक्षण किया गया, साथ ही उन्होंने अधिकार मित्र प्रकाश द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जज शचि शर्मा ने कहा कि इस तरह के शिविर लगाकर समाज में कानून और नई योजनाओं के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ती है।

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस खबर को सुनने के लिए यह बटन दबाए