Welcome to ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़   इस खबर को सुनने के लिए यह बटन दबाए Welcome to ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़
हरिद्वार: नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेजराजनीतिक सरगर्मियां तेज

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़

Haridwar news: हरिद्वार नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक कनखल के इंदु एनक्लेव में पूर्व राज्यमंत्री वरिष्ठ अधिवक्ता अरविन्द शर्मा के निवास स्थान पर हुई, जहां पार्षद पद हेतु कई दावेदारों ने मध्य हरिद्वार के ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा को अपना आवेदन पत्र देकर दावेदारी प्रस्तुत की और पूर्व राज्यमंत्री से आशीर्वाद लिया और सहयोग मांगा।

बैठक में वार्ड नं 22

आर्यनगर, जो महिला के लिए आरक्षित है, उक्त वार्ड से श्रीमती दीपिका गुप्ता पत्नी अमित गुप्ता ने पार्षद पद हेतु ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा को अपना आवेदन पत्र दिया।

इस अवसर पर

दीपिका गुप्ता ने कहा कि वह महिलाओं की सुरक्षा करने के साथ साथ वार्ड की समस्याओं के लिए कार्य करेंगी। इसी कड़ी में वार्ड नं 16 से मुकेश डिंगिया ने भी अपनी पत्नी के लिए पार्षद पद हेतु ब्लॉक अध्यक्ष को अपना आवेदन पत्र सौंपा।

इनके अतिरिक्त वार्ड नं 8 से

अनुज गर्ग, वार्ड नं 5 से वेदांत उपाध्याय वार्ड नं 30 से दीपक गोनियाल सहयोग और आशीर्वाद के लिए पूर्व राज्यमंत्री के निवास स्थान पर पहुंचे।

इस अवसर पर

पूर्व राज्य मंत्री अरविन्द शर्मा ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और जनता इस बार भी कांग्रेस का महापौर बनाने के मूड में है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से जनहित के लिए कार्य करती आई है और आगे भी जनहित के लिए कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस अपनी नीतियों और कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएगी। भाजपा सिर्फ धर्म की राजनीति कर सत्ता पाती है और उसके बाद वह सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए कार्य करती है, उसे जनता से कोई लेना देना है।

इस अवसर पर मनोज शेखावत, मनोज जाटव, अमित गुप्ता, अमन गौड़ आदि उपस्थित थे।

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस खबर को सुनने के लिए यह बटन दबाए