देहरादून की वॉलीबॉल टीम ने 11वीं बार जीती राज्य स्तरीय प्रतियोगिताराज्य स्तरीय प्रतियोगिता
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़

Haridwar news : 12 से 14 दिसंबर तक हरिद्वार में आयोजित 22वीं प्रादेशिक/अंतर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देहरादून की वॉलीबॉल टीम ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। यह टीम लगातार 11वीं बार इस प्रतियोगिता की चैंपियन बनी है।

फाइनल में हरिद्वार को हराया

फाइनल मैच में देहरादून की टीम ने मेजबान हरिद्वार की टीम को 3-2 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया। देहरादून की टीम का नेतृत्व हेड कांस्टेबल पंकज कुमार ने किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

विजेता टीम ने आज दिनांक 16 दिसंबर को देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने टीम के सभी सदस्यों को कड़ी मेहनत करने और भविष्य में भी इसी तरह के प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

टीम के सदस्य

* टीम मैनेजर: अवर उप निरीक्षक विजय चौधरी

* टीम कोच: कांस्टेबल निशांत वर्मा

* टीम कैप्टन: हेड कांस्टेबल पंकज कुमार

* हेड कांस्टेबल हिमांशु

* कांस्टेबल प्रशांत कुमार

* कांस्टेबल विकास कुमार

* कांस्टेबल अमित कुमार

* कांस्टेबल यशपाल पवांर

* कांस्टेबल मनीष तोमर

* कांस्टेबल विक्रांत सालार

* कांस्टेबल मोहित राठी

* कांस्टेबल भारतवीर

यह जीत क्यों महत्वपूर्ण है?

* देहरादून पुलिस की प्रतिष्ठा में वृद्धि: इस जीत से देहरादून पुलिस की प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई है।

* खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन: इस जीत से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है और उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है।

* राज्य के लिए गौरव: यह जीत पूरे उत्तराखंड राज्य के लिए गौरव का विषय है।

आप इस खबर को अपने दोस्तों और परिवार के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करके देहरादून की वॉलीबॉल टीम को बधाई दे सकते हैं।

#देहरादून #वॉलीबॉल #खेल #उत्तराखंडपुलिस

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *