"लक्सर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 3/4 पर झगड़ा कर रहे नशे में धुत अभियुक्तों को गिरफ्तार करती जीआरपी टीम – श्रावण कांवड़ मेला 2025 के दौरान""लक्सर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 3/4 पर झगड़ा कर रहे नशे में धुत अभियुक्तों को गिरफ्तार करती जीआरपी टीम – श्रावण कांवड़ मेला 2025 के दौरान"

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

लक्सर, 21 जुलाई 2025 – कांवड़ मेला 2025 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में जीआरपी लक्सर पुलिस लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है।

शनिवार को लक्सर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 3/4 पर शराब के नशे में झगड़ा कर रहे छह युवकों को जीआरपी टीम ने तत्काल मौके पर गिरफ्तार कर शांति भंग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व और अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी के निकट पर्यवेक्षण में यह अभियान श्रावण कांवड़ मेला 2025 के मद्देनजर चलाया जा रहा है, जिसमें आपराधिक तत्वों की रोकथाम और स्टेशन परिसर में जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

क्या हुआ था घटनास्थल पर?

दिनांक 20 जुलाई 2025 को लक्सर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग ड्यूटी के दौरान जीआरपी पुलिसकर्मी कांस्टेबल संदीप कुमार, प्रशांत कुमार, और महिला कांस्टेबल ममता की टीम ने देखा कि दो पक्षों के 6 युवक आपस में मारपीट व गाली-गलौज कर रहे थे। नशे में धुत इन युवकों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन जब वे नहीं माने, तो टीम ने मौके पर ही उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया।

अभियुक्तों के नाम और विवरणपहला पक्ष (बरेली निवासी)1. नितिन, पुत्र भगवान्त, निवासी ग्राम आखा, थाना विशातगंज, बरेली, उम्र 27 वर्ष2. नन्हे, पुत्र झम्मन लाल, निवासी ग्राम आखा, थाना विशातगंज, बरेली, उम्र 22 वर्ष

दूसरा पक्ष (संभल निवासी)1. विजय, पुत्र मोतीलाल, निवासी गोमथल, थाना भनियाखेड़ा, जिला सम्भल, उम्र 27 वर्ष2. धर्मेन्द्र, पुत्र सौदाज, निवासी गोमथल, थाना भनियाखेड़ा, जिला सम्भल, उम्र 27 वर्ष3. गौरव, पुत्र होरीलाल, निवासी गोमथल, थाना भनियाखेड़ा, जिला सम्भल, उम्र 27 वर्ष4. राजेश, पुत्र जगदीश, निवासी गोमथल, थाना भनियाखेड़ा, जिला सम्भल, उम्र 27 वर्ष

इन सभी अभियुक्तों को मेडिकल परीक्षण के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

जीआरपी की तत्परता बनी सुरक्षा की गारंटीरेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में इस प्रकार की हरकतें न केवल जनता में भय और असुरक्षा की भावना पैदा करती हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करती हैं। ऐसे में जीआरपी द्वारा की गई यह त्वरित कार्रवाई भविष्य में स्टेशन परिसरों में अपराध नियंत्रण में मददगार सिद्ध होगी।

गिरफ्तार करने वाली टीम: कांस्टेबल संदीप कुमार (01)कांस्टेबल संदीप कुमार (04)कांस्टेबल प्रशांत कुमार (08)महिला कांस्टेबल ममता (127)

यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार में लापरवाह कांवड़िये की नासमझी से जाम के हालात, पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली हटाकर बचाई व्यवस्था…

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *