हरिद्वार ज्वालापुर पुलिस द्वारा जुए के अड्डे पर छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किए गए आरोपी और जब्त की गई नकदी व चार्ट।हरिद्वार ज्वालापुर पुलिस द्वारा जुए के अड्डे पर छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किए गए आरोपी और जब्त की गई नकदी व चार्ट।

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

हरिद्वार, –हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां हरिद्वार पुलिस ने आधी रात को जुए के अड्डे पर धावा बोलते हुए 7 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई है और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।

इस पूरी कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशों और प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। यह अभियान खास तौर पर अवैध नशा तस्करी, जुआ-सट्टा और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ चलाया जा रहा है।

मुखबिर की सूचना पर देर रात छापेमारी

पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि ज्वालापुर के पीठ बाजार क्षेत्र की छाज वाली गली में कुछ लोग गुपचुप तरीके से जुए का खेल चला रहे हैं। जानकारी मिलते ही अलग-अलग टीमों को सक्रिय किया गया। रात करीब 1 बजे पुलिस ने गली को चारों तरफ से घेरकर अचानक छापा मारा।इस दौरान 7 आरोपी मौके से धर लिए गए।

इनके पास से ₹1530 की नगदी और जुए में इस्तेमाल होने वाला चार्ट/पोस्टर बरामद किया गया। सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर थाना ज्वालापुर लाया गया, जहां इनके खिलाफ जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान1. मोहम्मद अली, पुत्र शकील – निवासी मोहल्ला कस्सावान, ज्वालापुर2. नदीम, पुत्र मसरूर – निवासी मंडी का कुआं, अली मस्जिद के पास, ज्वालापुर3. विनोद, पुत्र स्व. शेर सिंह – निवासी गौतम नगर ब्रह्मपुरी, मेरठ (उत्तर प्रदेश)4. चंद, पुत्र अब्दुल इस्लाम उर्फ काला – निवासी मोहल्ला कस्सावान, ज्वालापुर5. रजत, पुत्र स्व. सुनील – निवासी पीठ बाजार, ज्वालापुर6. विजय थापा, पुत्र स्व. पारस थापा – निवासी पीठ बाजार, ज्वालापुर7. फिरोज खान, पुत्र शौकत खान – निवासी मोहल्ला कस्सावान, ज्वालापुर

बरामदगी का विवरण₹1530/- नगदएक चार्ट/पोस्टर (जुए में इस्तेमाल) पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस ऑपरेशन में उप निरीक्षक नवीन नेगी, कांस्टेबल महावीर, कांस्टेबल अंकुर चौधरी, कांस्टेबल सुरेंद्र तोमर और कांस्टेबल रवि कुमार की टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस टीम की तत्परता और सूझबूझ के कारण यह कार्रवाई सफल हो पाई।

हरिद्वार पुलिस का संदेश साफ – अब नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी

एसएसपी हरिद्वार ने पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं कि क्षेत्र में स्मैक, चरस, गांजा, अवैध शराब, जुआ और सट्टे जैसे अपराधों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में कार्रवाई एक उदाहरण है कि कानून हाथ में लेने वालों को अब छिपने की कोई जगह नहीं मिलेगी।

अगर आप अपने क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि की जानकारी रखते हैं – तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना दें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉 “हरिद्वार के होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं 8 महिलाएं, राजा उर्फ रांझा निकला किंगपिन!”

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *