सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वार, : हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में 14 साल की नाबालिग बालिका के अपहरण ने सनसनी फैला दी थी। परिजनों की तहरीर पर हरकत में आई पुलिस ने पूरे देशभर में सुराग जुटाने के बाद आखिरकार आरोपी आकाश को चंपारण, बिहार से दबोच लिया, साथ ही नाबालिग बालिका को भी सकुशल बरामद कर लिया गया।
कैसे रचा गया था नाबालिग के अपहरण का प्लान
मामला 15 जून 2025 का है जब वादी ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री को आकाश पुत्र गोपाल प्रसाद नामक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। आरोपी के पिता गोपाल प्रसाद को भी मामले में सह-अभियुक्त बनाया गया।
इस गंभीर मामले में मुकदमा अपराध संख्या 307/2025 दर्ज किया गया, जिसमें धाराएं 137(2), 61(2) BNS और 16/17 POCSO Act शामिल थीं। बाद में धारा 96 BNS की भी बढ़ोतरी की गई।
हरिद्वार से चंपारण तक पुलिस की तगड़ी कार्रवाई
एसएसपी हरिद्वार ने महिला एवं बाल अपराधों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए थे। उसी क्रम में ज्वालापुर पुलिस ने:आरोपी के सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दीमुखबिरों को सक्रिय कियारिश्तेदारों और परिचितों पर निगरानी रखीऔर अंततः सर्विलांस ट्रैकिंग के माध्यम से आरोपी की लोकेशन चंपारण, बिहार में ट्रेस कीचौंकाने वाली बात: आरोपी बेतिया, पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के गहरी धगतोली गांव का मूल निवासी है, लेकिन कुछ समय से लोटा फैक्ट्री, सीतापुर (हरिद्वार) में रह रहा था।
—
गिरफ्तारी और बालिका की सकुशल बरामदगी
हरिद्वार पुलिस की विशेष टीम ने सैकड़ों किलोमीटर दूर जाकर आरोपी आकाश को गिरफ्तार किया और नाबालिग बालिका को सकुशल वापस लाया। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:नाम: आकाशपिता का नाम: गोपाल प्रसादस्थायी पता: ग्राम गहरी धगतोली, थाना पहाड़पुर, जिला बेतिया, पूर्व चंपारण, बिहारहाल का पता: लोटा फैक्ट्री के पास, सीतापुर, ज्वालापुर, हरिद्वार
—
पुलिस टीम का शानदार प्रदर्शन इस ऑपरेशन में शामिल जाबांज़ टीम:1. उपनिरीक्षक सोनम रावत 2. अपर उप निरीक्षक प्रताप दत्त शर्मा3. हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार4. कांस्टेबल संदीप कुमार इस टीम ने अपने साहस, रणनीति और लगातार प्रयासों से एक मासूम बच्ची को सुरक्षित घर पहुंचाया, जिससे क्षेत्र में पुलिस की प्रशंसा हो रही है।
यह भी पढ़ें 👉 गंगनहर में बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश: किशोर बना चोरों का मास्टरमाइंड, 5 मोटरसाइकिलें बरामद…
उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं
👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

