हरिद्वार में मां गंगा की पूजा करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और नदी उत्सव में संबोधित करते हुए।हरिद्वार में मां गंगा की पूजा करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और नदी उत्सव में संबोधित करते हुए।

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

हरिद्वार, 04 जुलाई 2025। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हरिद्वार में दो प्रमुख कार्यक्रमों ‘नदी उत्सव’ और ‘विकास संकल्प पर्व’ में भाग लेते हुए प्रदेशवासियों को विकास, पर्यावरण संरक्षण और भ्रष्टाचार के विरुद्ध सशक्त संदेश दिया।

मुख्यमंत्री ने हर की पौड़ी स्थित ब्रह्मकुंड में मां गंगा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली, प्रगति एवं श्रद्धालुओं की मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने ‘नदी उत्सव’ में भाग लेते हुए कहा कि नदियाँ केवल जल स्रोत नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक, धार्मिक और आर्थिक विरासत हैं।

उन्होंने नदियों की स्वच्छता और संरक्षण के लिए नागरिकों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें सभी नदियों का सम्मान मां के समान करना चाहिए और उन्हें दूषित न करने का संकल्प लेना चाहिए।

मुख्यमंत्री व श्रद्धालुओं ने दोनों हाथ उठाकर नदियों को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने की शपथ ली।इस मौके पर गंगा सभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया और आचार्य अमित शास्त्री द्वारा विधि-विधान से पूजन कराया गया।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

550 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकुल मैदान में आयोजित ‘विकास संकल्प पर्व’ में 550 करोड़ रुपये की लागत से 107 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने 13 नई घोषणाएं करते हुए कहा कि हरिद्वार जिले को चहुंमुखी विकास की दिशा में अग्रसर किया जाएगा।

इन घोषणाओं में लालढांग में सिंचाई झील का निर्माण, लालढांग पीएचसी का सीएचसी में उच्चीकरण, भगवानपुर से इकबालपुर तक सड़क चौड़ीकरण, निरंजनपुर में डिग्री कॉलेज, मुबारकपुर-अलीपुर में हाईस्कूल का उच्चीकरण और खानपुर में सौलानी नदी पर पुल निर्माण शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को लगभग 75.81 लाख रुपये के चेक वितरित किए।

भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुख्यमंत्री का कड़ा संदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अब केवल छोटे कर्मचारी नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार में लिप्त बड़े मगरमच्छों को भी जेल भेजा गया है। पिछले साढ़े तीन वर्षों में 200 से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “भ्रष्टाचारी सुधर जाएं, नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहें।” उन्होंने युवाओं को बताया कि अब उत्तराखंड में नौकरी योग्यता और क्षमता के आधार पर मिल रही है, न कि नकल या पर्चा लीक से।

महिलाओं और युवाओं के लिए योजनाएं

मुख्यमंत्री ने महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु राज्य की विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना आदि का उल्लेख करते हुए कहा कि महिलाएं अब आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने लखपति दीदी योजना, होम स्टे योजना और सौर स्वरोजगार योजना के जरिए रोजगार को बढ़ावा देने की बात कही।

हरिद्वार के लिए भविष्य की योजनाएं

मुख्यमंत्री ने बताया कि हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर की डीपीआर तैयार है और जल्द निर्माण शुरू होगा। हर की पौड़ी से मां चंडी देवी व मां मनसा देवी तक रोपवे निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है। पॉड टैक्सी की योजना पर भी कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 में होने वाला कुंभ पर्व ऐतिहासिक और दिव्य होगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह दौरा प्रदेश के समग्र विकास, पारदर्शिता और जन आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में एक ठोस कदम साबित हुआ। नदियों की स्वच्छता से लेकर भ्रष्टाचार मुक्त शासन तक, उनके संकल्प राज्य को नए शिखर की ओर ले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 मोहर्रम पर्व को लेकर गंगनहर पुलिस सतर्क, पीस मीटिंग में ताजिया आयोजकों व अखाड़ा प्रतिनिधियों को दिए दिशा-निर्देश…

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *