सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
रुड़की दसवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सरकारी शिक्षक को गुरुवार को कोर्ट में पेशी के बाद शिक्षक को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
रुड़की कोतवाली क्षेत्र के एक वार्ड में सरकारी स्कूल है। दसवीं कक्षा की छात्रा ने अपने परिवार को बताया कि शिक्षक ने उसको अपने किराए के कमरे पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा को यह सब बातें बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
छात्रा के गुमशुम रहने पर परिवार को कुछ अनहोनी का अंदेशा हुआ था। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी थी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने बुधवार देर रात शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि दसवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में आरोपी शिक्षक अन्नू कुमार निवासी थाना नकुड़ जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया है, जो सिविल लाइन क्षेत्र में कमरा लेकर रह रहा था।