सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…
लक्सर रिपोर्टर (फ़रमान खान)
नशा मुक्ति अभियान के तहत नव वर्ष के उपलक्ष्य में लक्सर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी के दौरान इन आरोपियों को पकड़ा गया। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस को मिली थी सूचना
लक्सर कोतवाली क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की बिक्री की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की।

छापेमारी के दौरान अलग-अलग स्थानों से 150 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. हरिओम पुत्र ऊदल निवासी रामपुर रायघटी
2. अनिल उर्फ नीला पुत्र सूरजभान निवासी खानपुर बरहमपुर
3. सुशील पुत्र रामपाल निवासी रामजीवाला, थाना मंडावर, जनपद बिजनौर
4. वहीद हसन पुत्र सब्बीर हसन निवासी मुंडा खेड़ा खुर्द
5. मुकेश पुत्र बाबूराम निवासी सीधडू
6. नरेंद्र पुत्र राजाराम निवासी चिड़ियापुर
7. पप्पू पुत्र रूपराम निवासी रविदास मंदिर, सुल्तानपुर
8. धर्मवीर पुत्र बूंदी राम निवासी शेखपुरी
9. प्रीतम पुत्र समय सिंह निवासी महाराजपुर कला
10. श्याम सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी बंगाली बस्ती, निरंजनपुर
11. मांगता पुत्र रामा निवासी वार्ड नंबर 1, कोतवाली लक्सर
12. पंजाब पुत्र साधुराम निवासी कुआंखेड़ा, कोतवाली लक्सर
पुलिस टीम का योगदान

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण के साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला, उप निरीक्षक लोकपाल परमार, नवीन चौहान, कमलकांत रतूड़ी, करमवीर सिंह, दीपक चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कोतवाली प्रभारी का बयान
प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।
लक्सर पुलिस, हरिद्वार