सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वार: हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में कांग्रेस ने आगामी चुनाव को लेकर 11 वार्डों में अपने पार्षद प्रत्याशियों को बदल दिया है। पार्टी के इस निर्णय के पीछे उम्मीदवारों की क्षमता को लेकर उठे सवाल और बगावत के स्वर मुख्य कारण बताए जा रहे हैं। तीन दिन पहले जारी की गई सूची में बदलाव करते हुए पार्टी ने नए प्रत्याशियों की घोषणा की है।
पार्टी नेताओं ने वार्ड स्तर पर समीक्षा के बाद यह बदलाव किया। इनमें मायापुर के कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष नितिन यादव, वरिष्ठ नेता बलराम गिरी कड़क, कनखल के दिवंगत नेता महेंद्र अरोड़ा के बेटे ऋषभ अरोड़ा, कांग्रेस नेता मुकर्रम अंसारी के भाई की पत्नी हीना अंसारी, और निवर्तमान पार्षद उदयवीर चौहान की पुत्रवधु प्रियंका चौहान को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने जानकारी दी कि सभी नए घोषित प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि कांग्रेस पूरे जोश और एकजुटता के साथ चुनाव में उतरेगी और जीत हासिल करेगी।
बदले गए वार्ड और प्रत्याशी:
1. वार्ड नंबर 01 – नितिन यादव
2. वार्ड नंबर 05 – बलराम गिरी कड़क
3. वार्ड नंबर 09 – रोहित सेठी
4. वार्ड नंबर 14 – समर्थ अग्रवाल
5. वार्ड नंबर 29 – हिमांशु राजपूत
6. वार्ड नंबर 30 – दीपक राज
7. वार्ड नंबर 31 – ऋषभ अरोड़ा
8. वार्ड नंबर 51 – हीना अंसारी
9. वार्ड नंबर 53 – अमित चंचल
10. वार्ड नंबर 54 – राहुल चौधरी
11. वार्ड नंबर 56 – प्रियंका चौहान
कांग्रेस में बगावत का असर
कांग्रेस द्वारा टिकट वितरण में बदलाव के बावजूद कई वार्डों में असंतोष की स्थिति बनी हुई है। टिकट न मिलने पर पार्टी के कुछ नेता निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर चुके हैं।
इस बीच, वार्ड नंबर 44 त्रिमूर्तिनगर से भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के कारण भाजपा ने कांग्रेस के बागी आकिब मंसूरी को समर्थन देने का निर्णय लिया है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने आकिब मंसूरी को समर्थन पत्र सौंपा है।
गंगा पूजन के साथ चुनाव अभियान की शुरुआत
कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान ने अपने बेटे वरुण बालियान, पार्टी नेताओं और पार्षद प्रत्याशियों के साथ हर की पैड़ी पर गंगा पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने हरिद्वार की जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।