रासौ और तांदी नृत्य के साथ नए साल का स्वागतनृत्य के साथ नए साल का स्वागत

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

नई टिहरी। जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़ स्थित ढाणा बाजार में बुधवार को स्थानीय लोगों ने पारंपरिक रासौ और तांदी नृत्य के साथ हर्षोल्लास से नए साल का स्वागत किया। इस मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई और उत्सव का माहौल रहा।

पारंपरिक नृत्य और जश्न: हर साल की तरह इस साल भी ढाणा बाजार में नए साल का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया। मंगलवार देर रात तक युवा और स्थानीय लोग ढोल-दमाऊ की थाप पर झूमते रहे। रासौ और तांदी नृत्य ने आयोजन में चार चांद लगा दिए।

संकल्प और उमंग:

इस अवसर पर लोगों ने नए साल में बेहतर कार्य करने और सामाजिक समृद्धि का संकल्प लिया। जश्न के दौरान उत्साह और खुशी का माहौल छाया रहा।

उपस्थित लोग:

फाइल फोटो

कार्यक्रम में व्यापारी राम सिंह भंडारी, दिनेश रावत, वीरेंद्र थापा, विनोद रांगड़, संदीप कुमार, रविंद्र सिंह परमार, वीरेंद्र पडियार, आरएम निराला, मनवीर नेगी, संदीप बंगारी, पंकज मल्ल, जयपाल, सुरेंद्र सिंह पंवार और रविंद्र कोठारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *