हरिद्वार पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त छापेमारीहरिद्वार पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त छापेमारी

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…

हरिद्वार जिले की कोतवाली रानीपुर पुलिस और खाद्य विभाग ने मिलकर अवैध गैस सिलेंडर रिफलिंग और कालाबाजारी के बड़े खेल का पर्दाफाश किया है। बुधवार, 27 अगस्त 2025 को सुबह मिली पुख्ता सूचना के आधार पर रानीपुर पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने गैस प्लांट क्षेत्र स्थित प्लॉट नंबर E-19 पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध गैस सिलेंडर बरामद किए। इस कार्रवाई में तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया जबकि फैक्ट्री मालिक और परिचालन कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रवि सनवाल को सूचना मिली थी कि गैस प्लांट क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में बड़े LPG कैप्सूल से घरेलू और व्यावसायिक सिलेंडरों में अवैध रिफलिंग की जा रही है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान टीम ने वाहन कैप्सूल संख्या RJ09GE6032 और NL01AA0044 से अवैध रिफलिंग होते हुए तीन व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में सुरजीत (भट्टुवाला, ऋषिकेश), अंकित (बुडाना मोड़, मुजफ्फरनगर, यूपी) और दीपक शुक्ला (अतरेला, रीवा, मध्य प्रदेश) शामिल हैं। पकड़े गए वाहन और सिलेंडरों के साथ-साथ पुलिस ने एक छोटा हाथी वाहन (UK14CA 6142) भी जब्त किया, जिसमें सात व्यावसायिक गैस सिलेंडर लदे हुए थे। छापेमारी के दौरान कुल 61 सिलेंडर और अवैध रिफलिंग उपकरण बरामद किए गए।

मौके पर मौजूद प्लांट मैनेजर विक्रम कुमार ने पूछताछ में बताया कि RJ09GE6032 नंबर का कैप्सूल वाहन ल्यूमिनस ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स (दिल्ली) के अधीन संचालित होता है, जबकि NL01AA0044 नंबर का वाहन प्रकाश एलपीजी कैरियर दिल्ली ट्रांसपोर्ट कंपनी का है। पुलिस ने दोनों कंपनियों और उनके ड्राइवरों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। खाद्य विभाग की ओर से दर्ज कराई गई तहरीर के आधार पर कोतवाली रानीपुर में मुकदमा संख्या 344/25, धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

इस संयुक्त कार्रवाई में खाद्य विभाग से क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रवि सनवाल, पूर्ति निरीक्षक मुकुल शर्मा और जिला पूर्ति अधिकारी तेज बल सिंह मौजूद रहे। पुलिस टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने किया। उनके साथ उपनिरीक्षक मोहन सिंह रावत, कांस्टेबल राजेंद्र रौतेला और कांस्टेबल जोत सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई। यह कार्रवाई हरिद्वार पुलिस और खाद्य विभाग की बड़ी सफलता मानी जा रही है। अवैध गैस सिलेंडरों की रिफलिंग और कालाबाजारी न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि आम जनता की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है। सिलेंडरों में गलत तरीके से रिफलिंग से हादसों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

इस कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि पुलिस और प्रशासन अवैध कारोबार करने वालों पर किसी भी सूरत में ढिलाई नहीं बरतेंगे। आम जनता से भी अपील की गई है कि यदि कहीं अवैध गैस सिलेंडर रिफलिंग या कालाबाजारी होती दिखाई दे तो तुरंत पुलिस या खाद्य विभाग को सूचना दें, ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ेंकलियर मेले में बड़ा हादसा टला: गंगनहर में डूब रहे युवक को आपदा राहत दल ने बचाया…

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

यदि आप किसी विज्ञापन या अपने क्षेत्र/इलाके की खबर को हमारे न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर प्रकाशित कराना चाहते हैं, तो कृपया 7060131584 पर संपर्क करें। आपकी जानकारी को पूरी जिम्मेदारी और भरोसे के साथ प्रसारित किया जाएगा।”

 

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *