"लक्सर पुलिस ने शराब तस्करों को दबोचा""लक्सर पुलिस ने शराब तस्करों को दबोचा"

हरिद्वार/लक्सर। जनपद हरिद्वार में नशा और अवैध शराब की तस्करी पर पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में लक्सर पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 104 पैकेट (टेट्रा पैक माल्टा) देशी शराब बरामद की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने साफ निर्देश दिए हैं कि जिले में किसी भी कीमत पर नशीले पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी नहीं होने दी जाएगी। उसी अभियान के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस ने यह बड़ा ऑपरेशन अंजाम दिया।

लक्सर में अलग-अलग ठिकानों पर छापा, दो तस्कर दबोचे

पुलिस सूत्रों के अनुसार, लक्सर थाना क्षेत्र में सक्रिय शराब तस्करों की निगरानी की जा रही थी। गुप्त सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और अलग-अलग जगह से दो तस्करों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

  • अभियुक्त गोपाल पुत्र अमोलक राम निवासी दरगाहपुर थाना लक्सर (जनपद हरिद्वार) से 52 पैकेट देशी शराब बरामद।
  • अभियुक्त बबलू पुत्र जगरूप निवासी ग्राम गुंडम तहसील मवाना थाना फलावदा (जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश) से 52 पैकेट देशी शराब बरामद।
  • कुल मिलाकर 104 पैकेट (टेट्रा पैक माल्टा) देशी शराब पुलिस ने अपने कब्जे में ली।

आबकारी अधिनियम में दर्ज हुए मुकदमे

गिरफ्तार तस्करों पर कोतवाली लक्सर में आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया –

  • मु0अ0सं0 828/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम – बनाम गोपाल
  • मु0अ0सं0 831/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम – बनाम बबलू

पुलिस का कहना है कि दोनों तस्करों से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनके तार किन-किन बड़े गिरोहों से जुड़े हैं।

पुलिस टीम का जज़्बा

इस अभियान को सफल बनाने वाली टीम में शामिल रहे –

  • उ0नि0 नीरज रावत – कोतवाली लक्सर
  • उ0नि0 बीरेन्द्र सिंह नेगी – कोतवाली लक्सर
  • हे0कानि0 प्रदीप कन्नोजिया – कोतवाली लक्सर
  • का0 राजेन्द्र सिंह बिष्ट – कोतवाली लक्सर
  • का0 यशपाल रावत – कोतवाली लक्सर
  • का0 नरेश नेगी – कोतवाली लक्सर

इनकी मेहनत और तत्परता के चलते ही यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी।

हरिद्वार में तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हरिद्वार जिले में नशे और अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस पॉलिसी” अपनाई गई है। लक्सर में हुई इस बड़ी कार्रवाई ने तस्करों में दहशत पैदा कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि ऐसे ही लगातार छापेमारी चलती रही तो क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार पूरी तरह खत्म हो सकता है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी नशे या अवैध शराब की तस्करी होती दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

अगर आपके इलाके में भी हो रही है कोई बड़ी घटना, अवैध कारोबार या सामाजिक समस्या, तो हमें तुरंत बताइए। आपकी खबर बनेगी सुर्ख़ी! लोकल न्यूज़, विज्ञापन या सूचना साझा करने के लिए संपर्क करें –

यह भी पढ़ेंगुमशुदगी की गुत्थी ने खोला खौफ़नाक राज – प्रेमिका ने ही अपने प्रेमी को उतारा मौत के घाट…

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

यदि आप किसी विज्ञापन या अपने क्षेत्र/इलाके की खबर को हमारे न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर प्रकाशित कराना चाहते हैं, तो कृपया 7060131584 पर संपर्क करें। आपकी जानकारी को पूरी जिम्मेदारी और भरोसे के साथ प्रसारित किया जाएगा।”

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *