"हरिद्वार पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर मेडल से सम्मानित करते हुए""हरिद्वार पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर मेडल से सम्मानित करते हुए"

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…

15 अगस्त 2025 को हरिद्वार में 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन अद्वितीय जोश और उमंग के साथ हुआ। सुबह से ही पूरे जनपद में तिरंगे की शान लहराई और देशभक्ति के गीतों की गूंज सुनाई दी।

मुख्य समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कैम्प कार्यालय और पुलिस लाइन हरिद्वार स्थित क्वार्टर गार्द में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को देश की सेवा और राष्ट्रभक्ति की शपथ दिलाई।

वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि

ध्वजारोहण के बाद सभी उपस्थित अधिकारियों और जवानों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी और उन वीर सपूतों को याद किया जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। समारोह में मिष्ठान वितरण भी किया गया, जिससे माहौल और भी उत्सवमय हो गया।

“एक पेड़ मां के नाम” मुहिम से मिला पर्यावरण का संदेश

कार्यक्रम के अंत में SSP डोबाल ने “एक पेड़ मां के नाम” मुहिम के तहत वृक्षारोपण किया और जवानों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। उन्होंने अपील की कि हर जवान और नागरिक अपने आस-पास एक फलदार या छायादार वृक्ष अवश्य लगाए।

हर थाने और कार्यालय में लहराया तिरंगा

जनपद के सभी थानों और पुलिस कार्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। प्रत्येक स्थान पर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई और देशभक्ति की शपथ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

मेडल पाकर सम्मानित हुए जनपद के वीर पुलिस अधिकारी

इस अवसर पर 79वें स्वतंत्रता दिवस पर उम्दा कर्तव्य निर्वहन और विशिष्ट कार्य के लिए जनपद हरिद्वार के 16 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को विभिन्न श्रेणियों में मेडल प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक (सेवा के आधार पर)

  • निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट

मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक (विशिष्ट कार्य हेतु)

  • एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल
  • उप निरीक्षक (उ0नि0) मनोहर सिंह रावत

पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘गोल्ड’ (सेवा के आधार पर)

  • आरक्षी गिरीश चन्द्र सती
  • मुख्य आरक्षी फिरोज खान

पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘गोल्ड’ (विशिष्ट कार्य हेतु)

  • एसपी सिटी पंकज गैरोला

पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘सिल्वर’ (सेवा के आधार पर)

  • निरीक्षक CPU हितेश कुमार

पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘सिल्वर’ (विशिष्ट कार्य हेतु)

  • एसपी ट्रैफिक/क्राइम जितेन्द्र मेहरा
  • सीओ मंगलौर विवेक कुमार
  • सीओ लक्सर नताशा सिंह
  • मुख्य आरक्षी विजय राणा
  • अपर उप निरीक्षक मनोज शर्मा (CPU हरिद्वार)
  • मुख्य आरक्षी कृपाराम चौहान (CPU हरिद्वार)
  • मुख्य आरक्षी गीतम सिंह
  • आरक्षी राकेश राणा

राष्ट्रीय खेलों में हरिद्वार पुलिस का जलवा

38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतने वाले पुलिस खिलाड़ियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

  • पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘गोल्ड’ – मुख्य आरक्षी वीरेंद्र सिंह

पीएमएस के बच्चों का बैंड रहा आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम में पीएमएस के बच्चों द्वारा तैयार किया गया बैंड प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसने देशभक्ति का माहौल और भी जीवंत कर दिया।

एसएसपी की प्रेरक अपील

SSP डोबाल ने सभी पुलिस कर्मियों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरे समर्पण और ईमानदारी से करें, ताकि जनता की सेवा और सुरक्षा और भी मजबूत हो। उन्होंने कहा कि “देश के प्रति हमारी निष्ठा और कर्तव्यनिष्ठा ही स्वतंत्रता का असली सम्मान है।”

यह भी पढ़ेंहरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के पास गूंजे गोलियों की आवाज

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

यदि आप किसी विज्ञापन या अपने क्षेत्र/इलाके की खबर को हमारे न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर प्रकाशित कराना चाहते हैं, तो कृपया 7060131584 पर संपर्क करें। आपकी जानकारी को पूरी जिम्मेदारी और भरोसे के साथ प्रसारित किया जाएगा।”

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *