सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…
हरिद्वार — 15 अगस्त से पहले हरिद्वार पुलिस ने अपराधियों के हौसले तोड़ते हुए दो अलग-अलग कार्रवाइयों में बड़ी सफलता हासिल की है। एक ओर बहादराबाद पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ लूट और चोरी की साजिश रच रहे एक शातिर बदमाश को धर दबोचा, तो दूसरी ओर रानीपुर पुलिस ने बाइक चोरी में लिप्त दो कुख्यात चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों ही मामलों में पुलिस की सतर्कता और तेज कार्रवाई से अपराधियों के मंसूबे चकनाचूर हो गए।
पहला मामला: बहादराबाद में अवैध तमंचे के साथ लूट की साजिश नाकाम
दिनांक 12 अगस्त 2025 को बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बौंगला निवासी डॉ. आकाश चौहान व उनके साथियों ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक संदिग्ध हालत में घूम रहा है। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान रोबिन कटारिया (उम्र 19 वर्ष, निवासी सहदेवपुर थाना पथरी) के रूप में हुई। तलाशी में आरोपी के पास से एक नाजायज तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट और धारा 106 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दूसरा मामला: रानीपुर में बाइक चोर गैंग पकड़ा, दो मोटरसाइकिल बरामद
10 अगस्त 2025 को कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के सुमननगर में वादी हसीन की बाइक (पल्सर नं. UK 08 AE 7438) चोरी हो गई थी। एसएसपी हरिद्वार के कड़े निर्देशों पर पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पथरी रोह नदी के रफ्टा पुल के पास से दो संदिग्धों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गिरीश कुमार (22 वर्ष, मूल निवासी बिजनौर) और विकास (20 वर्ष, मूल निवासी सालियर) के रूप में हुई। दोनों के पास से चोरी की पल्सर बाइक और बिजनौर से चोरी की एक स्प्लेंडर प्लस बरामद हुई। गिरीश कुमार पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है, जबकि विकास का नाम भी कई छोटे-मोटे आपराधिक मामलों में सामने आ चुका है। पुलिस के मुताबिक दोनों बाइकों को आरोपी झाड़ियों में छुपाने के लिए ले जा रहे थे।
पुलिस की टीम और सतर्कता का नतीजा
दोनों कार्रवाइयों में पुलिस टीम ने न सिर्फ त्वरित प्रतिक्रिया दी, बल्कि इलाके में गश्त और चेकिंग के जरिए अपराधियों को भागने का कोई मौका नहीं दिया।
बहादराबाद पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक नीरज जोशी
- अ.उ.नि. धनपाल शर्मा
- हे.का. कैलाश रावत
- हो.गा. जीवन
रानीपुर पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी
- उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार
- कांस्टेबल महेंद्र तोमर
- कांस्टेबल जयदेव
- हो.गा. ब्रह्मपाल
एसएसपी का संदेश
एसएसपी हरिद्वार ने साफ कहा कि जनपद में किसी भी तरह के असामाजिक तत्व, लुटेरे या चोर सक्रिय नहीं रह पाएंगे। पुलिस की टीम हर समय अलर्ट मोड पर है और आने वाले दिनों में ऐसे अपराधियों पर और बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें–रुड़की में SBI बैंक घोटाले का धमाका — डेढ़ करोड़ का खजाना उड़ाने वाले दो ‘बैंकबाज़’ आखिरकार सलाखों के पीछे…
उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं
यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!
यदि आप किसी विज्ञापन या अपने क्षेत्र/इलाके की खबर को हमारे न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर प्रकाशित कराना चाहते हैं, तो कृपया 7060131584 पर संपर्क करें। आपकी जानकारी को पूरी जिम्मेदारी और भरोसे के साथ प्रसारित किया जाएगा।”

