कांवड़ियों द्वारा तोड़ी गई स्कॉर्पियो गाड़ी और घायल ड्राइवर को अस्पताल ले जाते पुलिसकर्मीकांवड़ियों द्वारा तोड़ी गई स्कॉर्पियो गाड़ी और घायल ड्राइवर को अस्पताल ले जाते पुलिसकर्मी

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

हरिद्वार (ज्वालापुर टाइम्स न्यूज)। कांवड़ मेला 2025 के बीच सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए लूट और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरों के गिरोह का हरिद्वार पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।

रानीपुर व बहादराबाद क्षेत्र में हुई लूट और चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिलें, नगद 34,000 रुपये और एक लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

लूट की घटनाएं और केस पंजीकरण

3 जुलाई 2025 को वकार पुत्र राशिद ने कोतवाली रानीपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 2 जुलाई की रात को रानीपुर क्षेत्र के सलेमपुर गेट के पास चार अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उनका बैग और मोबाइल फोन लूट लिया। बैग में ₹1,20,000 की नकदी थी। इस पर BNS की धारा 309(4) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस की कार्यवाही और गिरफ्तारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर CIU टीम और कोतवाली रानीपुर व थाना बहादराबाद की संयुक्त टीम ने CCTV फुटेज व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें 11 जुलाई की रात रेगुलेटर तिराहा से गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं:

1. दीपक पुत्र राजबीर, निवासी ग्राम हुसैनपुर, थाना रामराज, मुजफ्फरनगर

2. अंकुश पुत्र भूपेन्द्र, निवासी ग्राम हुसैनपुर

3. राहुल पुत्र वेदपाल, निवासी ग्राम हुसैनपुर

गिरफ्तारी के दौरान बरामद वस्तुएं

नगदी ₹34,000एक मोबाइल OPPO A76 (लूटा गया फोन)एक चोरी की बाइक Splendor (UK08BC0388) – बहादराबाद क्षेत्र सेएक Splendor Plus बिना नंबर – देहरादून लालतप्पड़ क्षेत्र से चोरी

पूछताछ में बड़ा खुलासा

गिरफ्तार आरोपी दीपक ने बताया कि वह पॉलिटेक्निक (मैकेनिकल प्रोडक्शन) का छात्र रह चुका है। आर्थिक तंगी के चलते उसने अपने पुराने परिचित गौरव उर्फ कमांडो और भानू प्रताप उर्फ गुड्डू के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई।उन्होंने बताया कि उन्होंने 30 जून को बहादराबाद क्षेत्र में एक दंपति से मोबाइल और झुमके छीने थे और 2 जुलाई को सलेमपुर क्षेत्र में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने लूट के पैसे को कनखल के जंगल में बांटा, जिसमें हर एक को ₹13,000 मिले थे।

फरार आरोपी और जांच जारी गौरव उर्फ कमांडो और भानू प्रताप उर्फ गुड्डू फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस ने बरामद बाइकों की चोरी के मामलों की पुष्टि कर ली है और बहादराबाद व देहरादून में दर्ज केस से लिंक जोड़ा जा रहा है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका इस पूरे ऑपरेशन में कोतवाली रानीपुर, बहादराबाद थाना, और CIU हरिद्वार की टीम ने मिलकर सटीक समन्वय किया।टीम में शामिल अधिकारी:प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारीचौकी प्रभारी विकास रावतसीआईयू प्रभारी नरेन्द्र सिंह बिष्टउप निरीक्षक पवन डिमरीअन्य कांस्टेबल्स: गोपीचन्द, उदय चौहान, विवेक गुसाईं, दीप गौड़, बलवन्त, रणजीत, वसीम, हरवीर, नरेन्द्र आदि

कांवड़ यात्रा के बीच अपराधियों पर कड़ी निगरानी और त्वरित कार्रवाई से हरिद्वार पुलिस की सतर्कता और तत्परता एक बार फिर सामने आई है। यह गिरफ्तारी दर्शाती है कि पुलिस-प्रशासन किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हरिद्वार और कांवड़ मेला 2025 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें ज्वालापुर टाइम्स — आपकी सबसे भरोसेमंद न्यूज वेबसाइट।

यह भी पढ़ें 👉 शादी में तमंचा लहराना पड़ा महंगा: हरिद्वार पुलिस ने आरोपी को देशी तमंचे सहित किया गिरफ्तार

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *