सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वार (ज्वालापुर टाइम्स): थाना श्यामपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय समन्वय के अंतर्गत तत्परता दिखाते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। धामपुर में रेस्टोरेंट विवाद के बाद अवैध हथियारों के साथ भाग रहे स्कॉर्पियो सवार 6 युवकों को हरिद्वार पुलिस ने चण्डीघाट बैरियर पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपियों के पास एक लाइसेंसी रायफल भी बरामद हुई है।
सूचना मिलने के बाद हरिद्वार और धामपुर पुलिस के संयुक्त समन्वय से यह कार्रवाई की गई, जिसे धामपुर पुलिस ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड पुलिस को धन्यवाद भी दिया।
कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम
दिनांक 11 जुलाई 2025 की रात्रि को सीटी कंट्रोल रूम, नगर हरिद्वार को आरटीसैट के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ब्लैक स्कॉर्पियो में कुछ युवक अवैध हथियारों के साथ नगीना से हरिद्वार की ओर आते देखे गए हैं।
सूचना मिलते ही श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में चिडियापुर, लाहड़पुर बॉर्डर चेक पोस्ट, रात्रि पीसी-2 मोबाइल, रात्रि अधिकारी, और चण्डीघाट चौकी पुलिस को अलर्ट कर चेकिंग शुरू की गई।
चण्डीघाट बैरियर पर रोकी गई स्कॉर्पियो
कड़ी चेकिंग के दौरान चण्डीघाट बैरियर पर संदिग्ध ब्लैक स्कॉर्पियो को रोका गया। वाहन में सवार छह युवकों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि इनका धामपुर स्थित तुलाराम रेस्टोरेंट में किसी व्यक्ति से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वे वहां से भाग निकले।
पकड़े गए आरोपियों की पहचानपुलिस ने स्कॉर्पियो में सवार निम्न व्यक्तियों को हिरासत में लिया:
1. नरेश पाण्डे 2. चन्द्रवीर सिंह 3. विवेश सिंह 4. राजेन्द्र प्रसाद 5. हिमांशु 6. सोहान चौहानइनमें से कुछ के पास हथियार मौजूद थे, जिनमें एक 12 बोर लाइसेंसी रायफल भी थी। हथियार वैध पाए गए, लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया और आगे की कार्यवाही के लिए धामपुर पुलिस को सौंप दिया गया।
धामपुर पुलिस का सकारात्मक सहयोग सूचना मिलने पर धामपुर थाने से उपनिरीक्षक विजेंद्र धामा, उनके साथ उ0नि0 गोपाल, हे0का0 धर्मराज, का0 प्रशांत थाना श्यामपुर पहुंचे और समन्वय मीटिंग के तहत सभी 06 व्यक्तियों को धामपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।धामपुर पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस की इस तत्परता की सराहना करते हुए आधिकारिक तौर पर धन्यवाद भी प्रेषित किया।
—
इस कार्रवाई में शामिल रहे पुलिस अधिकारी
1. थानाध्यक्ष श्यामपुर – नितेश शर्मा
2. उपनिरीक्षक – देवेंद्र सिंह तोमर
3. हेड कांस्टेबल – रविंद्र गौड़
4. कांस्टेबल – राजेन्द्र नेगी
5. कांस्टेबल – विनीत कुमारइन सभी अधिकारियों ने सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए न केवल सीमा क्षेत्र पर सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि एक संभावित गंभीर घटना को टाल भी दिया।
—
पुलिस का संदेश हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने इस मौके पर कहा कि अंतर्राज्यीय अपराधों की रोकथाम के लिए समन्वय और तत्परता बेहद जरूरी है। अगर ऐसी घटनाओं पर समय रहते कार्रवाई न की जाए तो यह कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बन सकती हैं।>“हम उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच आपसी सहयोग से किसी भी आपराधिक गतिविधि पर शीघ्र नियंत्रण पाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” थाना श्यामपुर हरिद्वार पुलिस की त्वरित और समन्वित कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि अंतर्राज्यीय पुलिस समन्वय से आपराधिक घटनाओं पर सख्ती से लगाम लगाई जा सकती है। इस प्रकार की कार्यवाहियां अपराधियों को स्पष्ट संदेश देती हैं कि कानून का पालन अनिवार्य है और किसी भी स्थिति में छूट नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़ें 👉 शादी में तमंचा लहराना पड़ा महंगा: हरिद्वार पुलिस ने आरोपी को देशी तमंचे सहित किया गिरफ्तार
उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं
👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

