"हरिद्वार पुलिस द्वारा पथरी क्षेत्र में हिंसा के आरोपियों को हिरासत में लेते हुए" – Haridwar Crime News"हरिद्वार पुलिस द्वारा पथरी क्षेत्र में हिंसा के आरोपियों को हिरासत में लेते हुए" – Haridwar Crime News

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…

Haridwar Crime News | Haridwar Latest News | Pathri Violence | Haridwar Police Action

हरिद्वार, 11 अगस्त 2025 — हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में कल शाम ऐसा माहौल बन गया जैसे किसी फिल्म का क्लाइमेक्स चल रहा हो। ग्राम घिस्सूपुरा और ग्राम इब्राहिमपुर में अलग-अलग कारणों से दो पक्षों के बीच जोरदार झगड़ा भड़क उठा। लाठी-डंडे चले, गालियों की बौछार हुई, और माहौल इतना गर्म हो गया कि पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत मोर्चा संभाला और दोनों गांवों के कुल 8 आरोपियों को धर-दबोचा। इन सभी पर धारा 170 बी.एन.एस.एस के तहत कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया गया। SSP हरिद्वार ने साफ कहा —

“हरिद्वार में कानून तोड़ने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। चाहे गांव हो या शहर, गुंडागर्दी का अंत जेल में ही होगा।”

घटनाक्रम – कैसे भड़की गांवों की भिड़ंत?

10 अगस्त 2025 की शाम, ग्राम इब्राहिमपुर और घिस्सूपुरा में अलग-अलग वजहों से तनाव का माहौल बना हुआ था। देखते ही देखते दोनों ओर से लोग एक-दूसरे पर भड़क उठे। पहले बहसबाजी, फिर हाथापाई, और फिर पूरा झगड़ा गांव की गलियों में फैल गया। गांव की औरतें बच्चों को घरों में बंद करने लगीं, बुजुर्ग दरवाजों पर ताले लगाकर बाहर से हट गए। खबर मिलते ही पथरी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ को काबू में लिया।

गिरफ्तार आरोपी – एक तरफ इब्राहिमपुर, दूसरी तरफ घिस्सूपुरा

ग्राम इब्राहिमपुर से गिरफ्तार आरोपी

  1. शादाब पुत्र शब्बीर
  2. आरिफ पुत्र शब्बीर
  3. इस्तकार पुत्र जमील
  4. शाहरुख पुत्र जमील

ग्राम घिस्सूपुरा से गिरफ्तार आरोपी
5. तय्यूम पुत्र मंजूरा
6. मनव्वर पुत्र खुर्शीद
7. शरीफ अहमद पुत्र घसीटा
8. जानआलम पुत्र शरीफ अहमद

पुलिस टीम जिसने संभाली स्थिति

  • उ0नि0 अशोक सिरसवाल
  • कानि0 जयपाल सिंह
  • कानि0 दौलतराम
  • कानि0 अजीत तोमर
  • कानि0 महेश बाबू

इन जवानों ने मौके पर पहुंचकर न सिर्फ झगड़े को शांत किया बल्कि संभावित बड़े विवाद को भी टाल दिया।

यह भी पढ़ें– ज्वालापुर में शातिर चोरों की बड़ी पोलपट्टी — हरिद्वार पुलिस ने सोना-चांदी और कैश समेत दोनों को दबोचा!

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

यदि आप किसी विज्ञापन या अपने क्षेत्र/इलाके की खबर को हमारे न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर प्रकाशित कराना चाहते हैं, तो कृपया 7060131584 पर संपर्क करें। आपकी जानकारी को पूरी जिम्मेदारी और भरोसे के साथ प्रसारित किया जाएगा।”

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *