रुकसार देवी अपने पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की देखभाल करते हुए प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से बातचीत करती अपर सचिव रंजना राजगुरुअधिकारियों द्वारा शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य और मत्स्य पालन क्षेत्रों में प्रभावी निरीक्षण।

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

हरिद्वार (05 अप्रैल 2025): उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जनपद में ग्रामीण आजीविका, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ठोस और प्रेरणादायक पहलें सामने आई हैं। नारसन ब्लॉक के लाठरदेवा हुंण गांव की निवासी रुकसार देवी ने ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के अंतर्गत मुर्गी पालन व्यवसाय को अपनाकर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है। वहीं, अपर सचिव ऊर्जा तथा माध्यमिक शिक्षा रंजना राजगुरु ने बहादराबाद क्षेत्र में कई विकास कार्यों का निरीक्षण कर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

——–

रुकसार देवी: मुर्गी पालन से आर्थिक आत्मनिर्भरता की मिसाल

ग्राम लाठरदेवा हुंण की रुकसार देवी को वर्ष 2023-24 में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के अंतर्गत प्रेरणा सीएलएफ के कनक स्वयं सहायता समूह से जोड़ा गया। प्रारंभ में वह छोटे स्तर पर मुर्गी पालन कर रही थीं और ₹8,000 से ₹10,000 मासिक आय प्राप्त करती थीं। लेकिन परियोजना से जुड़ने के बाद उन्हें ₹75,000 की अनुदान राशि, ₹75,000 स्वयं की अंश राशि और ₹1.5 लाख का बैंक लोन मिला। इसके सहयोग से उन्होंने 2400 मुर्गियों वाला पोल्ट्री फार्म शुरू किया।

अब वह प्रत्येक 45 दिन के चक्र में मुर्गे बेचकर लगभग ₹32,400 का लाभ प्राप्त करती हैं और उनकी वार्षिक आय ₹2.5 लाख से ₹3.0 लाख तक पहुंच गई है। यह परिवर्तन इस बात का प्रमाण है कि ग्रामीण महिलाएं भी समर्पण, योजना और सहयोग के साथ सफल उद्यमी बन सकती हैं।

——–

शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य और जल आपूर्ति के क्षेत्र में निरीक्षण और दिशा-निर्देश

बहादराबाद क्षेत्र में अपर सचिव रंजना राजगुरु द्वारा विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें शिक्षा संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र, जल टैंक, स्वास्थ्य केंद्र और ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित इकाइयां शामिल रहीं।

आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की प्रस्तुति और मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण

बच्चों द्वारा प्रस्तुत कविताएं और अभिनय देख सचिव ने प्रसन्नता व्यक्त की। लाभार्थी महिला को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट प्रदान की गई।पोषण किट वितरण में देरी की शिकायत पर तत्काल जांच और समाधान के निर्देश दिए।

प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को मार्गदर्शन अत्मलपुर बौंगला विद्यालय में शिक्षण गतिविधियों, भोजन चार्ट, साफ-सफाई व लर्निंग मॉड्यूल पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई गई।स्वयंसेवी शिक्षक सतीश कुमार की 10 वर्षों की निःशुल्क सेवा की सराहना की गई।

जल आपूर्ति और सौर ऊर्जा की दिशा में ठोस पहल

बहादराबाद ग्राम पंचायत में 750 केएल क्षमता वाले वाटर टैंक का निरीक्षण किया गया।जल गुणवत्ता की जानकारी ग्राम पंचायत में डिस्प्ले करने और सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए।

कृषि, मत्स्य पालन और महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन

मृदा परीक्षण केंद्र और किसानों से संवादमृदा परीक्षण की प्रक्रिया, परिणाम और किसानों को मिलने वाले लाभों पर विस्तृत चर्चा।किसानों के मृदा स्वास्थ्य कार्ड की जांच कर समुचित दिशा-निर्देश दिए।

स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित ग्रोथ सेंटर और बेकरी यूनिट का निरीक्षणशगुन बेकरी द्वारा उत्पादित बिस्कुट, ब्रेड आदि की विपणन रणनीति को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार पर ज़ोर।चंद्रभागी मत्स्य सेवा केंद्र का निरीक्षणमत्स्य पालन में उपयोग होने वाले रूही, एनएफसी मछलियों, तालाब के जल रिसायक्लिंग तकनीक आदि की जानकारी ली गई।

स्वास्थ्य केंद्र और अग्निशमन सुरक्षा पर विशेष ध्यान

बहादराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया जो अभी तक जनता को हस्तांतरित नहीं हुआ है।लैब की सफाई और अग्निशमन पाइपिंग में अनियमितता को लेकर नाराजगी जताई गई।

——————————–✍️👇——————————-

इस प्रेरणादायक खबर को अधिक से अधिक साझा करें ताकि ग्रामीण विकास की ये सफल कहानियां अन्य क्षेत्रों के लिए भी मार्गदर्शक बन सकें।

यह भी पढ़ें 👉 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप-2025 की सराहना, कबड्डी को बताया देश की आत्मा से जुड़ा खेल…

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *