सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वार – तीर्थनगरी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और मंदिर परिसर की पवित्रता बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय है। दिनांक 29 जुलाई 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के स्पष्ट निर्देश पर थाना श्यामपुर पुलिस ने वन विभाग, मंदिर समिति और अन्य संबंधित अधिकारियों के सहयोग से माता चंडी देवी मंदिर मार्ग पर की गई अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया।
इस कार्रवाई के दौरान 5 दुकानदारों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया, जिनमें एक महिला भी शामिल है। आरोप है कि उन्होंने पूर्व में नोटिस मिलने के बावजूद आदेशों की अवहेलना करते हुए मंदिर परिसर के मार्ग पर अतिक्रमण किया था।
श्रद्धालुओं की जान पर बना खतरा, अतिक्रमण से संकरा हो गया था मंदिर मार्ग
स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा लगातार चेतावनी दिए जाने के बावजूद दुकानदारों ने अपनी दुकानें निर्धारित सीमा से बाहर फैला रखी थीं।

पैदल मार्ग पर रखे सामान, अस्थायी ढांचे और ठेलों के कारण श्रद्धालुओं को चलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, यह अतिक्रमण किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था। मंदिर मार्ग इतना संकरा हो गया था कि भीड़भाड़ के समय भगदड़ या जानमाल की हानि की पूरी आशंका बन चुकी थी।
अवैध अतिक्रमण हटाया गया, आरोपी दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज

कार्रवाई के दौरान चिन्हित अतिक्रमण को हटाया गया और आरोपियों के खिलाफ आईपीसी व नगरपालिका अधिनियम की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान मंदिर समिति के अधिकारी, वन विभाग के प्रतिनिधि और पुलिस बल मौजूद रहे।नामजद आरोपी:1. अशोक पुत्र मुलकराज – हर की पैड़ी, कोतवाली नगर 2. मोहित पुत्र विजय कुमार उर्फ टुल्ली – नानकवाड़ा विष्णुघाट 3. विनोद ठाकुर पुत्र मोहन सिंह – कनखल 4. अनूप पूनिया पुत्र शिवबालक सिंह – ब्रह्मपुरी 5. गीता पत्नी स्व. हिमांशु अरोड़ा – ग्राम कांगड़ी, थाना श्यामपुर
कौन थी पुलिस टीम जो इस अभियान का नेतृत्व कर रही थी?

इस सघन कार्रवाई का नेतृत्व उपनिरीक्षक नितेश शर्मा (थानाध्यक्ष श्यामपुर) ने किया। उनके साथ निम्न टीम सदस्य मौजूद थे:व0उ0नि0 मनोज रावतउ0नि0 देवेंद्र सिंह तोमरहे0का0 अनिल कुमारका0 अनिल रावतइन सभी ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया और दोषियों की पहचान कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की।
पुलिस का सख्त संदेश – धार्मिक स्थलों की पवित्रता से समझौता नहीं
हरिद्वार पुलिस ने इस अभियान के माध्यम से साफ कर दिया है कि किसी भी सार्वजनिक या धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। SSP हरिद्वार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, यदि भविष्य में फिर से किसी भी प्रकार की अराजकता या अतिक्रमण पाया गया, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार: लक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले आरोपी को धर दबोचा…
उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं
👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

