सब्जी वाहन से बरामद हुआ गांजा, सल्ट पुलिस ने दो तस्करों को दबोचासब्जी वाहन से बरामद हुआ गांजा, सल्ट पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

अल्मोड़ा: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अल्मोड़ा जिले की सल्ट पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश पर सक्रिय पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से लगभग 16.895 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 4.22 लाख रुपये है।

इस कार्रवाई में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो आपस में चचेरे भाई हैं। पकड़े गए आरोपी गांजे को सराईखेत से रामनगर ले जा रहे थे, जहां उसकी ऊंचे दामों में बिक्री की योजना थी।

—–

कैसे हुआ खुलासा? सब्जी के बहाने गांजा ले जा रहे थे तस्कर

रविवार को पुलिस अधीक्षक रानीखेत सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में सल्ट पुलिस टीम ने चिमटाखाल-मरचूला मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन (यूके01-सीए-0780) को रोका गया।

वाहन चालक विशाल सिंह और परिचालक भूरे ने बताया कि वे सब्जियां ले जा रहे हैं। लेकिन पुलिस को उन पर शक हुआ और जब पिकअप में रखे कट्टों को खोला गया तो उसमें से गांजा निकला। कुल वजन 16.895 किलोग्राम निकला, जो कि प्रतिबंधित मादक पदार्थ है।

गांजे की तस्करी का नेटवर्क रामनगर तक फैला

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांजा सराईखेत से रामनगर ले जा रहे थे। वहां इसे ऊंचे दामों में बेचने का प्लान था। इससे साफ है कि मादक पदार्थों की तस्करी का नेटवर्क पहाड़ों से तराई क्षेत्र तक फैला हुआ है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान और कार्रवाई

पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही, वाहन को भी सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार है: विशाल सिंह (22 वर्ष) पुत्र चंद्रभान सिंहभूरे (19 वर्ष) पुत्र सुरेंद्रनिवासी: ग्राम वजीरगंज रेहडिया, थाना वजीरगंज, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश (वर्तमान में रामनगर, नैनीताल)

पुलिस टीम की सक्रियता से नाकाम हुई तस्करी

इस सफलता में सल्ट थाना पुलिस टीम के निम्नलिखित सदस्य शामिल रहे:

उपनिरीक्षक कमित जोशी अपर उपनिरीक्षक लोमेश कुमारहेड कांस्टेबल सुरेश चंद्रहेड कांस्टेबल संजू कुमार कांस्टेबल अमरेन्द्र कुमार

इनकी सतर्कता और टीम वर्क की बदौलत एक बड़ी मादक पदार्थ तस्करी को समय रहते रोका जा सका।

नशे के सौदागरों के खिलाफ आपकी एक जानकारी बन सकती है बड़ी कामयाबी का जरिया। अगर आपके आस-पास कोई संदिग्ध गतिविधि हो रही है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें और समाज को नशा मुक्त बनाने में योगदान दें। ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए ‘ज्वालापुर टाइम्स’ से जुड़े रहें।

यह भी पढ़ें 👉 रुड़की में रिश्वतकांड: महिला अधिवक्ता की शिकायत पर विजिलेंस की सर्जिकल स्ट्राइक…

उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं

👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *