सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
रुड़की । धनौरी क्षेत्र में किसानों को फूलगोभी के उचित दाम न मिलने से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हताश किसानों ने खेतों में खड़ी फसल पर ही ट्रैक्टर चला दिया। किसानों का कहना है कि उत्पादन में जितनी लागत आई, उतना मूल्य भी बाजार में नहीं मिल पा रहा। सब्जी मंडी में फूलगोभी मात्र ₹2-₹3 प्रति किलो बिक रही है, जिससे उनकी लागत तक नहीं निकल रही।
सोमवार को रमेश, महेंद्र गिरी, लियाकत, नरेश कश्यप, नूर अली समेत कई किसानों ने मजबूरी में अपनी तैयार फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया। किसान नरेश कश्यप ने बताया कि उन्होंने 35 बीघा में फूलगोभी लगाई थी, जिस पर ₹1 लाख से अधिक का खर्च आया, लेकिन दाम इतने कम मिले कि मजबूरी में फसल नष्ट करनी पड़ी।

किसान लियाकत ने 8 बीघा में गोभी उगाई थी, जिसकी लागत ₹40,000 थी, लेकिन कीमत इतनी गिरी कि एक रुपये किलो तक बेचना पड़ा। ढुलाई का खर्च निकालना भी मुश्किल हो गया।
इसी तरह महेंद्र गिरी ने 20 बीघा में फसल उगाई थी, लेकिन कम दाम मिलने पर 10 बीघा की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया। वहीं, सुरेंद्र नामक किसान ने भी 10 बीघा फूलगोभी खेत में ही नष्ट कर दी।
“फसल उगाने की मेहनत बेकार, लागत नहीं मिली – किसान मजबूर!”
धनौरी के किसानों का कहना है कि अगर सब्जियों के दाम इसी तरह गिरते रहे तो खेती करना ही मुश्किल हो जाएगा।
यह भी पढ़ें 👉 किराए पर कमाई करने वालों के लिए खुशखबरी! सरकार ने TDS टीडीएस सीमा बढ़ाई ।