सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वारः टिहरी गढ़वाल निवासी एक युवती के साथ दुष्कर्म, नशीला पदार्थ पिलाने, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी ललित कुमार खारी उर्फ रॉबिन खारी को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले में आरोपी की साथी महिला नजमा की तलाश अभी जारी है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ललित खारी ने स्वयं को फैक्ट्री मालिक बताकर युवती को नौकरी दिलाने का लालच दिया था। आरोप है कि उसने युवती का नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। इसके बाद आरोपी ने वीडियो के जरिए युवती का कई बार यौन उत्पीड़न किया और उससे पैसों की मांग की।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ युवती की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़े 👉 Breaking News: फायरिंग मामले में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश कुमार हिरासत में, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज: