इश्क में साजिश ! पूर्व प्रेमिका ने प्रेमी संग रची साजिश, युवक को अगवा कर मांगी 5 लाख की फिरौती !5 लाख की फिरौती !

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

रुड़की : मंगलौर से अपह्रत हुए युवक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है, लेकिन उसे अगवा करने वाली उसकी पूर्व प्रेमिका और उसका प्रेमी अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

घोसीपुरा निवासी शेर अली (पुत्र लियाकत) 7 फरवरी को बाइक से मंगलौर के लिए निकला था,

लेकिन अचानक लापता हो गया। कुछ देर बाद उसके चचेरे भाई हुसन अली के फोन पर कॉल आया, जिसमें पांच लाख रुपये फिरौती की मांग की गई।

खुद को ‘जावेद बिल्डर’ बताने वाले अपहरणकर्ता ने छुटमलपुर में रकम पहुंचाने का फरमान सुनाया।

परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी

फाइल फोटो

सूचना दी और फिरौती की रकम लेकर पुलिस टीम छुटमलपुर पहुंची। लेकिन अपह्रणकर्ताओं को भनक लग गई और वे मौके से फरार हो गए।पुलिस ने युवक को सुरक्षित बरामद कर लिया है और मेडिकल परीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉 गागरीगोल में दर्दनाक हादसा: विवाहिता ने निगला जहर, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत !

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *