बिजली चोरी का भंडाफोड़: 15 घरों पर कार्रवाई, 4 लाख की वसूली4 लाख की वसूली

Rudrapur News ‌: 19 फरवरी 2025 । Electricity theft busted ऊर्जा निगम की टीम ने यूपी सीमा से सटी ग्राम सभाओं में छापेमारी कर 15 घरों में बिजली चोरी पकड़ी, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने शिविर लगाकर बड़े बकायेदारों से करीब चार लाख रुपये की वसूली की और 25 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए।

सतर्कता बढ़ी, लगातार हो रही छापेमारी

फाइल फोटो सांकेतिक

हल्दी घेरा पावर स्टेशन के अंतर्गत ऊर्जा निगम की टीम ने पहले से काटे गए कनेक्शनों की जांच की, जिसमें चोरी से बिजली उपयोग किए जाने के कई मामले सामने आए। इस दौरान सुनपहर निवासी जसविंदर सिंह, नौसर निवासी राम गौड़, रामनरेश, राम भरोसे, जेम्स मसीह, जितेंद्र, सुमित सिंह, चंद्रभान, बसंत कुमार, बबीता राम, महेंद्र पाल, जीत राम, लीलावती सहित 15 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।

फाइल फोटो सांकेतिक

बकायेदारों पर भी सख्ती, 25 कनेक्शन काटेऊर्जा विभाग ने एक दिवसीय शिविर का आयोजन कर बकाया बिलों की वसूली की, जिसमें चार लाख रुपये की रिकवरी हुई। साथ ही, समय पर बिल जमा न करने पर 25 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए।

ऊर्जा निगम की अपील

उपखंड अधिकारी अंबिका यादव ने उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल जमा करने की अपील की, ताकि किसी को असुविधा न हो। इस कार्रवाई में सहायक अभियंता विनोद जोशी, लाइनमैन जोसेफ गिल, गुलाब सिंह, दीपक रावत, गुरपाल सिंह, फ्रांसिस समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉 तेंदुए का आतंक :आंगन में खेल रहे मासूम पर घातक हमला, गांव में दहशत का माहौल !

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *