सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वार: कनखल क्षेत्र में बजरी से भरे डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित के भतीजे रोहित सिंह (निवासी गोविंदपुरी) ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 28 जनवरी की शाम उनके चाचा अरविंद सिंह अपनी स्कूटी से जगजीतपुर रोड से गोविंदपुरी स्थित घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें 👉 “खूनी साबित हुई पतंगबाजी: ट्रांसफार्मर पर चढ़े मासूम की दर्दनाक मौत!”