सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
नई टिहरी । Healthy Mind & Body “विकसित भारत” अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में युवाओं ने दमदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर अतिथियों ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और खेलों के महत्व को रेखांकित किया।
बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे और गलत राह से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा देना जरूरी है। साथ ही, शहर में नए खेल मैदान विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे।
जिला युवा अधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि एक दिवसीय इस स्पर्धा में कबड्डी, खो-खो, दौड़ और लंबी कूद जैसी प्रतियोगिताएं कराई गईं। निर्णायक चक्रधर प्रसाद भद्री के अनुसार, 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से विशाल, लोकेंद्र और समीर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग में आयुषा गैरोला, अधिक्षा और प्रियांश अव्वल रहीं।

लंबी कूद में बालक वर्ग से विशाल सिंह, लक्ष्य गुसाईं और नितिन कोठारी ने शीर्ष स्थान हासिल किया, वहीं बालिका वर्ग में आंचल, काजल बिष्ट और अधिक्षा विजेता बनीं।
टीम स्पर्धाओं में भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग से चंबा ब्लॉक विजेता बना, जबकि देवप्रयाग उपविजेता रहा। खो-खो में बालिका वर्ग से चंबा ब्लॉक ने जीत दर्ज की और एसआरटी कैंपस बादशाहीथौल उपविजेता रहा।
इस आयोजन में यशपाल सिंह रावत, राजेंद्र डोभाल, सुरेंद्र बिष्ट, भरतराम बडोनी, प्रमेंद्र नेगी, असद आलम, मधु रौतेला, मणिका राणा, अंजलि बिष्ट, शिवानी मनवाल, गौरव रावत, दुर्गा रावत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें 👉 रानीपुर के (MLA) आदेश चौहान को आया कॉल , खुद को गृह मंत्री का बेटा बताकर मांगे 5 लाख, पुलिस जांच में जुटी