सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
बिहारीगढ़ (सहारनपुर) – देहरादून नेशनल हाईवे पर बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के मोहण्ड़ के जंगल में एक अज्ञात वाहन ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर जा गिरे और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।
हादसे की सूचना मिलते ही मोहण्ड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को फतेहपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना मोहण्ड़ के जंगल में शाकुंभरी देवी गेट के पास हुई। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान भूरा (56) निवासी कोपड़ा, थाना मंडी, मुजफ्फरनगर और एक अज्ञात युवक (24) के रूप में हुई है।
वहीं, तीसरा घायल समीर पुत्र सफी निवासी कोपड़ा, थाना मंडी, मुजफ्फरनगर को जिला अस्पताल सहारनपुर भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें 👉 हाई टेंशन लाइन की चपेट में आए दो युवक, एक की दर्दनाक मौत