सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वार से हरिद्वार लौटने वाली योगनगरी एक्सप्रेस में उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेन के शौचालय में एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
स्टेशन पर शव नहीं उतारा जा सका

ट्रेन का स्टॉपेज छोटा होने के कारण घटनास्थल पर शव को उतारना संभव नहीं हो सका। इसके बाद ट्रेन के मुख्यालय पहुंचने पर रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

पहचान के प्रयास जारी मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। रेलवे पुलिस ने आसपास के रेलवे स्टेशनों और विश्वविद्यालयों को शव का विवरण भेज दिया है ताकि किसी गुमशुदगी की रिपोर्ट से उसका मिलान किया जा सके। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें 👉 “प्यार में बाधा बना पति, पत्नी ने सोते समय लोहे की पटड़ी से किया जानलेवा हमला !”