सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
Haridwar News: हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की। दिनांक 17 फरवरी 2025 को गश्त के दौरान कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में चेतक पुलिस कर्मियों को एक बुजुर्ग महिला लावारिस हालत में घूमते हुए मिलीं। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने अपना नाम शांति देवी (90 वर्ष), निवासी बिहार बताया। हालांकि, महिला अधिक जानकारी देने में असमर्थ रहीं, जिससे उनकी पहचान और परिजनों तक पहुंचना कठिन हो गया।
हरिद्वार पुलिस ने सोशल मीडिया को बनाया पुल
महिला केवल अपनी मातृभाषा ही बोल पा रही थीं, जिससे संवाद स्थापित करना मुश्किल हो रहा था। इस चुनौती को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया।

पुलिस टीम ने तुरंत जनपद डीसी ग्रुप, कंट्रोल रूम, लोकल ग्रुप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर महिला की जानकारी साझा की। साथ ही, दिल्ली, हरियाणा और बिहार के कंट्रोल रूम से संपर्क कर बुजुर्ग महिला की पहचान करने का प्रयास किया गया।

हरिद्वार में रहने वाले बिहार के कुछ स्थानीय व्यक्तियों को थाने बुलाकर महिला की भाषा समझने में सहायता ली गई। पूछताछ के दौरान बुजुर्ग महिला ने अपना पता ग्राम कुडनी, जिला कैमूर, बिहार बताया।
गांव के प्रधान से संपर्क कर मिली परिजनों की जानकारी

हरिद्वार पुलिस ने तुरंत कैमूर जिला कंट्रोल रूम से संपर्क किया और महिला के बताए पते पर स्थानीय थाने और गांव प्रधान से बातचीत की। इसके बाद, पुलिस ने परिजनों की पुष्टि कर उनकी फोटो और जानकारी साझा की, जिससे महिला की पहचान और परिवार तक पहुंचने की प्रक्रिया तेज हो गई।
रेल के जरिए हरिद्वार पहुंची थीं बुजुर्ग महिला
जांच में सामने आया कि शांति देवी हरियाणा के रेवाड़ी में अपने पोते और बहू के साथ रहती थीं। वह अचानक बिना बताए घर से बाहर निकल गईं और किसी तरह ट्रेन में सवार होकर हरिद्वार पहुंच गईं।

हरिद्वार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला के परिजनों को हरिद्वार बुलाया और औपचारिक सत्यापन के बाद उन्हें सौंप दिया।
परिजनों ने जताया आभार, पुलिस की हुई सराहना

अपनी दादी को सकुशल पाकर परिजनों की आंखें भर आईं। उन्होंने हरिद्वार पुलिस की संवेदनशीलता और तेजी से की गई कार्रवाई की सराहना की। परिजनों ने कहा कि अगर पुलिस सोशल मीडिया और स्थानीय नेटवर्क के जरिए इतनी तेजी से कार्रवाई नहीं करती, तो शायद उन्हें अपनी दादी को खोजने में और अधिक समय लग जाता।
यह भी पढ़ें 👉 भाजपा नेता की बेटी का दर्द: ससुराल पर उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस…