सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वार: सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने ज्वालापुर के मोहल्ला कड़च्छ में स्थित एक सस्ते गल्ले की दुकान पर औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान स्टॉक पंजिका से उपलब्ध खाद्यान्न का मिलान किया गया, जिसमें दुकान में 161 कट्टे चावल और 3 कट्टे गेहूं अतिरिक्त पाए गए।
दुकान संचालक सतेंद्र कुमार से जब इस
अनियमितता के बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया तो वह संतोषजनक उत्तर देने में असमर्थ रहे। इसके बाद अधिकारियों ने अधिक मात्रा में मिले खाद्यान्न को जब्त कर लिया और स्टॉक पंजिका को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को सौंप दिया।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की दुकानों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी ताकि जरूरतमंदों को सही मात्रा में राशन मिले। साथ ही, अनियमितता मिलने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें 👉 कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर युवती से किया दुष्कर्म, वीडियो बनाई …