सीलिंग भूमि पर प्लॉट बेचकर किया धोखा, 220 खरीदार फंसे, जांच के आदेश...220 खरीदार फंसे, जांच के आदेश...
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

Haldwani News : सीलिंग भूमि पर प्लॉट बेचकर किया धोखा हल्द्वानी में सोमवार को आयोजित कुमाऊं कमिश्नर की जनसुनवाई में एक गंभीर मामला सामने आया, जिसमें उधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र के 220 लोगों ने बिल्डर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया।

शिकायतकर्ताओं के अनुसार, वर्ष 2012 में उन्होंने सीतारामपुर क्षेत्र में एक बिल्डर से प्लॉट खरीदे थे। लेकिन बाद में पता चला कि जिस भूमि पर प्लॉट बेचे गए थे, वह सीलिंग के दायरे में आती है। इस कारण न तो दाखिल-खारिज हो सका और न ही खरीदारों को कानूनी स्वामित्व मिल पाया।

समस्या की शिकायत करने पर बिल्डर ने न तो प्लॉट की वैधता सुनिश्चित की और न ही खरीदारों को उनकी रकम वापस लौटाई। इस मामले को लेकर प्रभावित लोग हल्द्वानी स्थित कुमाऊं कमिश्नर कैंप कार्यालय पहुंचे और न्याय की मांग की।

जनसुनवाई के दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने मामले को गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को जांच सौंप दी है। साथ ही निर्देश दिया है कि यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित बिल्डर के खिलाफ लैंड फ्रॉड एक्ट के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें 👉 गदरजुडा में बायोगैस Revolution: स्वच्छता और रोजगार की नई राह

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *