सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वार, 05 मई 2025 – चारधाम यात्रा 2025 को सुरक्षित, सुविधाजनक और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने नारसन बॉर्डर स्थित आरटीओ चेक पोस्ट पर बनाए गए चारधाम यात्रा पंजीकरण केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रीन कार्ड जारी करते समय वाहनों की सुरक्षा मानकों की गहन जांच अवश्य की जाए।
श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि: पंजीकरण केन्द्रों की संख्या भी बढ़ेगी
जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर यात्रा पंजीकरण केन्द्रों की संख्या में वृद्धि की जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को बिना देरी के रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिल सके। साथ ही श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी अनिवार्य रूप से किया जाएगा।

उन्होंने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय और बेहतर तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि हर यात्री को जानकारी और सहायता समय पर मिल सके। डीएम ने यात्रियों से विनम्र व्यवहार रखने और सही जानकारी उपलब्ध कराने पर विशेष ज़ोर दिया।
रुड़की बस स्टेशन पर औचक निरीक्षण, अव्यवस्था पर जताई नाराजगी
निरीक्षण के अगले चरण में रुड़की बस स्टेशन का भी जायज़ा लिया गया, जहां डीएम ने पूछताछ केन्द्र व एजीएम कक्ष पर कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बस स्टेशन परिसर में सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए और जर्जर भवनों को जल्द ध्वस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया।
——-
बसों में फर्स्ट एड किट अनिवार्य, कर्मचारियों की ड्यूटी नियम के अनुसार लगे

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि हर बस में फर्स्ट एड किट अनिवार्य रूप से होनी चाहिए, जिससे आपात स्थिति में तुरंत प्राथमिक उपचार मिल सके। टाइम कीपर को कर्मचारियों की ड्यूटी शेड्यूल के अनुसार लगाने के निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण में मौजूद रहे अधिकारी
इस निरीक्षण के दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसपी यातायात जितेंद्र मेहरा, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, तहसीलदार रुड़की विकास अवस्थी, एआरटीओ एल्विन रॉक्सी, एआरटीओ कृष्ण चंद पलड़िया, टीएस अमिता सैनी, और फोरमेन जगदीश बहुगुणा आदि अधिकारी भी उपस्थित रहे।
अगर आप चारधाम यात्रा 2025 की योजना बना रहे हैं तो अपने पंजीकरण और वाहन की स्थिति पहले से सुनिश्चित करें। हरिद्वार प्रशासन आपकी यात्रा को सुरक्षित और सुखद बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
यह भी पढ़ें 👉 हाई वोल्टेज ड्रामा: देहरादून में पुलिस चेकिंग के दौरान किन्नरों ने सड़क पर किया हंगामा, नग्न होकर किया प्रदर्शन – केस दर्ज
उत्तराखंड की सभी ताज़ा और महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए ✨ ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़ ✨ के📢 WHATSAPP GROUP से जुड़ें और अपडेट सबसे पहले पाएं
👉 यहां क्लिक करें एक और हर अपडेट आपकी उंगलियों पर!