महाकुंभ से लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 12 यात्री घायल12 यात्री घायल

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

सोमवार देर रात बरेली राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। महाकुंभ स्नान कर देहरादून लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक प्राइवेट बस गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। इस टक्कर में बस चालक समेत 12 यात्री घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में देहरादून के लगभग 90 यात्री सवार थे।

पुलिस के अनुसार, फतेहगंज पश्चिमी से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गन्ना लेकर डीएसएम शुगर मिल, मीरगंज जा रही थी। इसी दौरान प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही तेज रफ्तार बस ठिरिया खेतल के पास ट्रॉली के पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को खबर दी। मौके पर पुलिस और एनएचएआई की टीम पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाकर यातायात सामान्य किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बस की रफ्तार अधिक थी, जिससे यह हादसा हुआ।प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि हादसे में कुछ यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉 “ऑनलाइन ठगी और ब्लैकमेलिंग का बड़ा खुलासा ! नेहरू कॉलोनी पुलिस ने शातिर गैंग दबोचा,

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *