सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
Haridwar News: हरिद्वार जिले की लक्सर पुलिस ने भैंस चोरी के एक मामले का सफल अनावरण करते हुए चोरी गए पशु को सकुशल बरामद कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपित फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
कैसे दिया गया वारदात को अंजाम

जसौदरपुर, लक्सर निवासी अतीक पुत्र शरीफ ने 18 फरवरी 2025 को कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर बताया कि 16-17 फरवरी की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर के घेर में बंधी भैंस को वाहन (छोटा हाथी) में रखकर चोरी कर लिया। इस शिकायत पर पुलिस ने तत्काल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा संख्या 222/25 धारा 305 बीएनएस के तहत पशु चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस की मुस्तैदी से सुलझा मामला एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारियों के आधार पर छानबीन तेज कर दी। 18 फरवरी को फूलगढ शिवगढ तिराहे के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक छोटे हाथी वाहन से चोरी की गई भैंस को बरामद कर लिया। मौके पर तीन लोग वाहन में मौजूद थे, जिनमें से एक आरोपित समीर पुत्र वकील (निवासी ग्राम धनपुर, थाना पथरी, हरिद्वार) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में चोरी की पुष्टि हुई, साथ ही उसने अपने फरार साथियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी। मामले में पहले दर्ज मुकदमे में धारा 317(2) और 3(5) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।
बरामदगी एवं पुलिस टीम
बरामद पशु: 01 भैंस
वारदात में प्रयुक्त वाहन: छोटा हाथी
गिरफ्तार आरोपित: समीर पुत्र वकील
पुलिस टीम: उ.नि. लोकपाल परमार, कानि. प्रकाश खनेडा, कानि. अजीत तोमर
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में पशु चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है। फरार आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़े 👉 कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार