Breaking news गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण ब्लास्ट, 3KM दूर तक सुनाई दी धमाकों की गूंज3KM दूर तक सुनाई दी धमाकों की गूंज
Listen to this article

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

भोपुरा चौक पर बड़ा हादसा, सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी

गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली-वजीराबाद रोड स्थित भोपुरा चौक पर सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि 3 किलोमीटर दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी और आग की ऊंची लपटें दिखीं। हादसे के वक्त सुबह के करीब 4:30 बजे थे, जिस वजह से सड़क खाली थी और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

150 सिलेंडर में धमाका, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक में करीब 150 गैस सिलेंडर लदे थे। जैसे ही पहला धमाका हुआ, ड्राइवर ने तुरंत वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद सिलेंडर एक-एक कर फटते गए, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि, समय रहते पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई, जिससे आग को काबू में करने में मदद मिली।

किसी बड़े नुकसान से बचा शहर

गनीमत रही कि ट्रक शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। फिलहाल, विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। राहत की बात यह है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।

घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और लोग दूर से ही आग की विकराल लपटों को देख रहे थे। फिलहाल, प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें 👉पुलिस की बड़ी कामयाबी: दुष्कर्म के दो फरार आरोपी गिरफ्तार

By Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *