सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
Haridwar News। 89वीं शिव जयंती के पावन अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ हरिद्वार द्वारा दो दिवसीय “विश्व शांति शिव शोभा यात्रा” का भव्य आयोजन किया गया। इस आध्यात्मिक शोभायात्रा का उद्देश्य विश्व शांति का संदेश फैलाना और सहज राजयोग के अभ्यास द्वारा मनुष्य के भीतर मौजूद पांच विकारों—काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार को परमात्मा शिव को समर्पित करने का संकल्प लेना था।
यात्रा का शुभारंभ और मार्ग
प्रथम यात्रा ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय, ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने से प्रारंभ होकर ब्रह्माकुमारीज़ अनुभूति धाम, निकट वाटिका फार्म हाउस, लक्सर रोड तक निकाली गई। दूसरी यात्रा शिवालिक नगर के जे ब्लॉक स्थित ब्रह्माकुमारी केंद्र से शुरू होकर शिवालिक नगर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरते हुए पुनः केंद्र पर समाप्त हुई। इस दौरान ध्वजारोहण व शिव पूजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस भव्य शोभायात्रा में हरिद्वार की महापौर श्रीमती किरण जैसल, आध्यात्मिक विभूतियां योगाचार्य आंचल, नगर निगम पार्षद निशा नोडियाल व मोनिका समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। शोभायात्रा विष्णु गार्डन, जगजीतपुर व राजा गार्डन जैसे प्रमुख मार्गों से गुजरी, जहां श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। यात्रा के समापन पर ब्रह्माकुमारीज़ अनुभूति धाम में शांति ध्वज फहराकर विश्व शांति का संकल्प लिया गया और उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
ब्रह्माकुमारीज़ का नेतृत्व और विशेष उपस्थितियह शोभायात्रा ब्रह्माकुमारी मीना दीदी व ब्रह्माकुमारी रजनी दीदी के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों से आए ब्रह्मा कुमार व ब्रह्मा कुमारियों ने भाग लेकर इसे सफल बनाया। इस अवसर पर राकेश माता, डॉ. रमणंद, डॉ. राधिका नागरथ, मंजू बहन, सुनीता बहन समेत कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं।
विश्व शांति का संदेश
इस भव्य शोभायात्रा के माध्यम से ब्रह्माकुमारीज़ ने समाज को शांति, प्रेम और नैतिक मूल्यों का संदेश दिया। यह आयोजन आध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ाने और समाज को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
यह भी पढ़ें 👉 ब्रेकिंग: मंगलौर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, सुपारी किलर गोली लगने से घायल!

