सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
Haridwar News: BJP leader’s daughter’s pain भाजपा नेता की बेटी का दर्द भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय सहगल की बेटी दिव्या ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कोतवाली ज्वालापुर में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहचान और शादी का सफर

शिकायत के मुताबिक, नंद विहार कॉलोनी की रहने वाली दिव्या की पहचान वर्ष 2015 में अभिमन्यु धवन पुत्र राजन धवन (निवासी 4529 हैबिस्कस लेन, डीएलएफ फेज-4, गुड़गांव) से हुई थी। इसके एक साल बाद दोनों की शादी हरियाणा में संपन्न हुई थी।
शादी के बाद शुरू हुआ विवाद

शिकायत में दिव्या ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उनके पति, सास और ससुर मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

आरोपों के मुताबिक, 2019 में उनके ससुर ने शराब के नशे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उनके परिवार पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की।
पुलिस ने शुरू की जांच

दिव्या ने यह मामला एसएसपी के संज्ञान में भी लाया, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही सभी पक्षों से पूछताछ की जाएगी और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें 👉 ज्वालापुर ईदगाह कमेटी का पुनर्गठन, जमशेद खान बने अध्यक्ष…