रुड़की । खानपुर के गोवर्धनपुर में पुलिसकर्मियों पर पथराव करने वाले आरोपियों की तलाश तेज हो गई है। खानपुर पुलिस की टीम ने मुजफ्फरनगर के कई गांवों में छापेमारी की, लेकिन कोई आरोपी पकड़ में नहीं आया। स्थानीय पुलिस के सहयोग से हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी, लेकिन सभी फरार मिले। अब पुलिस आरोपियों के ठिकानों की नई सूची तैयार कर रही है और जल्द ही फिर से बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला ?

31 जनवरी को लक्सर में ब्राह्मण समाज की पंचायत बुलाई गई थी। पुलिस ने पंचायत में आने वाले कुछ लोगों को आगे बढ़ने से रोका, जिस पर कुछ उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। इस घटना में सिपाही सुमित सिंह, महावीर सिंह और होमगार्ड नीटू कुमार घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में कई नामजद और 100-150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
मुजफ्फरनगर में कई गांवों में छापेमारी

बीते तीन दिनों में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों में से कई की पहचान कर ली है, जिनमें अधिकतर मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं। इसके बाद खानपुर पुलिस की टीम बीती रात मुजफ्फरनगर पहुंची और सबसे पहले शहर कोतवाली क्षेत्र के पीनना गांव में दबिश दी।

वहां पता चला कि आरोपी फरार हो चुके हैं। इसके बाद पुलिस ने छपार थाने के तेजलहेड़ा और चरथावल के रोनी हरजीपुर गांव में भी छापेमारी की, लेकिन वहां भी कोई आरोपी नहीं मिला।
अगला कदम क्या ?
गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी समीप पांडे ने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों के खास-खास ठिकानों की पहचान कर बड़ी कार्रवाई करेगी। पुलिस टीम में दरोगा बबलू चौहान, उपेंद्र सिंह, सिपाही अरविंद रावत और त्रेपन सिंह भी शामिल थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें 👉 झबरेड़ा: संदिग्ध हालात में गोली चली… हिस्ट्रीशीटर की मौत या आत्महत्या ?