सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
Haridwar News, 27 फरवरी। उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।

थाना पिरान कलियर पुलिस ने ग्राम शिवदासपुर तेलीवाला क्षेत्र में एक दुकान से महिला को 62.85 ग्राम चरस के साथ रंगे हाथों पकड़ा।
यह गिरफ्तारी एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने की दिशा में की गई कार्रवाई का हिस्सा है। पुलिस ने मौके पर महिला से बरामद नशे की सामग्री को जब्त कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्ता:
महिला तस्कर, निवासी ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला, थाना पिरान कलियर, जनपद हरिद्वार
बरामदगी:
62.85 ग्राम अवैध चरस
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम:
1. उपनिरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज
2. महिला हेड कांस्टेबल दर्शन कौर
3. हेड कांस्टेबल अजब सिंह
4. पीआरडी जवान अमजद

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के कारोबार में संलिप्त अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार में दूध विक्रेता पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल…

