सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वार: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कनखल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 152 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
थाना प्रभारी के निर्देशन में कार्रवाई
इस अभियान को थाना प्रभारी मनोज नौटियाल के निर्देशन एवं उपनिरीक्षक धनीराम शर्मा के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह और कांस्टेबल संजीव सैनी ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है ताकि नशा तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
पुलिस की सख्ती जारी पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

आने वाले दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि नशे के कारोबार पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।
(अधिक जानकारी के लिए बने रहें – ज्वालापुर टाइम्स न्यूज)
यह भी पढ़ें 👉 “बाइक चोरी का खेल खत्म ! ज्वालापुर पुलिस ने शातिर चोर को दबोचा”