कार लेकर गया परिचित, वापस नहीं लौटाई, केस दर्जकेस दर्ज

सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍

एक परिचित द्वारा कार लेकर वापस न लौटाने का मामला सामने आया है। ज्वालापुर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीड़ित रोहित पाण्डेय, निवासी खेमानन्द मार्ग, भीमगोड़ा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी तुषार शर्मा, निवासी ग्राम जमालपुर कलां से पुरानी जान-पहचान है। तुषार का घर पर आना-जाना रहता था और वह अक्सर उसकी गाड़ी लेकर आता-जाता था।

शिकायत के अनुसार, 5 नवंबर को तुषार ने रोहित से उसकी कार मांगकर कुछ समय बाद लौटाने का वादा किया। रोहित ने विश्वास कर उसे कार दे दी, लेकिन तुषार ने कार वापस नहीं की। जब रोहित ने गाड़ी वापस मांगी, तो तुषार ने बहाने बनाकर टाल दिया।

यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार:( House Tax) गृहकर जमा करने के लिए 15 दिन की अंतिम मोहलत, देरी पर होगी कार्रवाई

By ATHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *