सबसे सटीक ज्वालापुर टाइम्स न्यूज़…👍
हरिद्वार: गाडोवाली और मिस्सरपुर की आवासीय कॉलोनियों में बीती रात हाथियों के झुंड ने जबरदस्त उत्पात मचाया। रातभर खेतों में घूमते हुए इन विशालकाय जानवरों ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। सुबह तक हाथियों के झुंड आसपास के खेतों में ही डेरा डाले रहे, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना रहा।
फसलें चट कर गए हाथी
किसानों के मुताबिक, हाथियों ने गन्ने और गेहूं की फसलों को पूरी तरह चट कर दिया। इस नुकसान से किसान बेहद परेशान हैं, क्योंकि उनकी सालभर की मेहनत मिट्टी में मिल गई। ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों मिस्सरपुर, बहादरपुर जट, किशनपुर, गाडोवाली, पंजनहेड़ी, अजीतपुर, जियापोता, कटारपुर, चांदपुर, रानीमाजरा, बिशनपुर और पुरानी कुंडी में हाथियों की लगातार आवाजाही बनी हुई है।
वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
किसानों का आरोप है कि वन विभाग इस समस्या को हल्के में ले रहा है। कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि हाथी जंगलों से गंगा पार कर खेतों में घुस आते हैं और पूरी फसल को नष्ट कर देते हैं।
किसानों ने जताया रोष
हाथियों के इस आतंक से परेशान किसान कई बार नेताओं के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं। वन विभाग के अधिकारियों के साथ पंचायत भी हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की है, ताकि उनकी मेहनत बेकार न जाए।

क्या कहता है वन विभाग ? वन विभाग का कहना है कि वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और हाथियों को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, किसानों का कहना है कि केवल बयानबाजी से काम नहीं चलेगा, बल्कि जमीनी स्तर पर ठोस कदम उठाने होंगे।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की है, ताकि उनकी आजीविका पर संकट न आए।
यह भी पढ़ें 👉 होटल की आड़ में चल रहा था गोरखधंधा, पुलिस ने किया भंडाफोड़ – सात गिरफ्तार